होम /न्यूज /राष्ट्र /पश्चिम बंगाल Medinipur Election Result 2019 : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष 88952 मतों से चुनाव जीते

पश्चिम बंगाल Medinipur Election Result 2019 : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष 88952 मतों से चुनाव जीते

Medinipur lok sabha election results 2019

Medinipur lok sabha election results 2019

मेदिनीपुर लोकसभा सीट चुनाव परिणाम २०१९ | इलेक्शन रिजल्ट : west bengal Election Result 2019 Live Updates: MP Candidates ...अधिक पढ़ें

    मेदिनीपुर एक लोकसभा सीट है, जो पश्चिम बंगाल में है. मेदिनीपुर लोकसभा सीट सामान्य के लिए आरक्षित है. यहां से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष चुनाव लड़े हैं. बीजेपी के दिलीप घोष ने  तृणमूल कांग्रेस के मानस रंजन भुइयां को 88952 मतों से हराया.

    17वीं लोकसभा चुनने के लिए Sunday, May 12, 2019 को 2019 आम चुनाव के छठे चरण में मेदिनीपुर सीट पर मतदान हुआ. इस सीट के चुनाव परिणाम आज 23 मई 2019 को आना शुरू हो गए हैं.

    यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है जहां साक्षरता दर 79.85% के करीब है. 2014 के डेटा के मुताबिक यहां 14 लाख से ज्‍यादा मतदाता हैं, जिनमें से 7,70,363 पुरुष और 7,29,306 महिलाएं मतदाता हैं. 4 मतदाता अन्य अथवा थर्ड जेंडर हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 15.24% और अनुसूचित जनजाति 12.68% के करीब है.

    2014 चुनाव में इस सीट पर CPI को हराकर (alliance: Others) के प्रत्याशी Sandhya Roy विजयी रहे. कुल मतों 12,60,032 में से 5,79,860 मत हासिल कर TMC ने जीत दर्ज की. 2009 लोकसभा चुनाव में CPI ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

    2014 लोकसभा चुनाव में कुल 84.22% मतदाताओं ने मतदान किया.

    Tags: Lok Sabha Election 2019, Medinipur loksabha result s25p34, Medinipur S25p34, West Bengal Lok Sabha Elections 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें