Coronavirus India Updates: नई दिल्ली. देश-दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के रोजाना 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. मौतों की संख्या भी 400 से ऊपर बनी हुई है. इसके साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) भी पैर पसार रहा है. देश में इसके केस 9000 से ऊपर हो गए हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, ये कुछ ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19 In India) के रोजाना 20 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. यह चिंता का विषय है. हालांकि दिल्ली में नए कोरोना संक्रमण केस (Corona Cases In India) की संख्या कम हुई है.
वहीं देश में अब तक कोविड-19 की वैक्सीन की 159.54 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया. बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई. इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ. देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने बुधवार को कोविड रोधी टीकों-कोविशील्ड और कोवैक्सिन को कुछ शर्तों के साथ नियमित विपणन मंजूरी प्रदान करने की अनुशंसा की.
पढ़ें Coronavirus Omicron India Updates: