नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर से कोरोना के 2.35 लाख नए केस आए हैं. जबकि इस दौरान 871 लोगों की मौत हुई. मौत का ये आकड़ा इसलिए ज्यादा है क्योंकि केरल ने पुराने आंकड़े जोड़े हैं. फिलहाल देश भर में पॉजिटिविटी रेट 13.39 फीसदी है. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कोरोना (Covid-19 3rd Wave) की रफ्तार थम गई है. लेकिन केरल और कर्नाटक में हालात अभी सुधरे नहीं हैं. केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 54,537 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 58,81,133 हो गए हैं. शुक्रवार को 352 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 52,786 हो गई है. हालांकि इसमें मौत के पुराने आंकड़े भी हैं. बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड के 51,739 नए मामले मिले थे जबकि मंगलवार को एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा 55,475 मरीजों की पुष्टि हुई थी.
गुरुवार को देश भर में कोरोना के 2,51,209 नए केस सामने आए थे. इस दौरान 627 लोगों की मौत हुई है. गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 12,131 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 लोगों की महामारी से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कुल मामले 11,32,791 हो गए हैं जिनमें से 10,14,501 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं वायरस 10,375 संक्रमितों की जान ले चुका है.
पढ़ें देश में Coronavirus संक्रमण से जुड़े LIVE UPDATES