नई दिल्ली. देश के कुछ राज्यों में कोरोना (Coronavirus) के केस लगातार घट रहे हैं. लेकिन दक्षिणी राज्य केरल में हालात लगातर बिगड़ रहे हैं. गुरुवार को यहां एक दिन में कोविड-19 के 51,739 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,26,596 हो गई है. वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,474 नए मामले सामने आए. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 68 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद यहां महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 52,343 हो गई. उधर दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4291 नए मामले आए और 34 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर घटकर 9.56 प्रतिशत हो गई है.
भारत में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2,51,209 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 627 लोगों की मौत हुई है. जबकि इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 15.88% रही. मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 22,02,472 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 93.33 प्रतिशत है.
पढ़ें देश में Coronavirus संक्रमण से जुड़े LIVE UPDATES