राष्ट्रपति ने कहा इक्कीसवीं सदी को जलवायु परिवर्तन के युग के रूप में देखा जा रहा है और भारत ने अक्षय ऊर्जा के लिए अपने साहसिक और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के साथ विश्व-मंच पर नेतृत्व की स्थिति बनाई है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा प्रतिकूल परिस्थितियों में भारत की दृढ़ता का यह प्रमाण है कि पिछले साल आर्थिक विकास में आई कमी के बाद इस वित्त वर्ष में अर्थ-व्यवस्था के प्रभावशाली दर से बढ़ने का अनुमान है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा भारत के जो लोग अपने परिश्रम और प्रतिभा से जीवन की दौड़ में आगे निकल सके हैं उनसे मेरा अनुरोध है कि अपनी जड़ों को, अपने गांव-कस्बे-शहर को और अपनी माटी को हमेशा याद रखिए.
हरियाणा के भिवानी जिले के सुई गांव में उस गांव से निकले कुछ प्रबुद्ध नागरिकों ने संवेदनशीलता और कर्मठता का परिचय देते हुए ‘स्व-प्रेरित आदर्श ग्राम योजना’ के तहत अपने गांव का कायाकल्प कर दिया है. अपने गांव यानि अपनी मातृभूमि के प्रति लगाव और कृतज्ञता का यह एक अनुकरणीय उदाहरण है. ऐसे उदाहरण से मेरा यह विश्वास दृढ़ होता है कि एक नया भारत उभर रहा है - सशक्त भारत और संवेदनशील भारत. मुझे विश्वास है कि इस उदाहरण से प्रेरणा लेकर अन्य सक्षम देशवासी भी अपने-अपने गांव एवं नगर के विकास के लिए योगदान देंगे.: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की समर्पित टीमों ने स्वदेशी व अति-आधुनिक विमानवाहक पोत ‘आई.ए.सी.-विक्रांत’ का निर्माण किया है जिसे नौसेना में शामिल किया जाना है. ऐसी आधुनिक सैन्य क्षमताओं के बल पर, अब भारत की गणना विश्व के प्रमुख नौसेना-शक्ति-सम्पन्न देशों में की जाती है..: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति के संबोधन का आकाशवाणी (एआईआर) के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर हिंदी में प्रसारित किया जा रहा है. हिंदी और अंग्रेजी में संबोधन के प्रसारण के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों द्वारा इसका प्रसारण क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा. आकाशवाणी अपने संबंधित क्षेत्रीय नेटवर्क पर रात 9.30 बजे से क्षेत्रीय भाषा में इसका प्रसारण करेगा.
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों और परेशानियों की चर्चा की. साथ ही देश के सशस्त्र बलों के योगदान को भी सराहा. राष्ट्रपति ने देशवासियों को अपने शहर-गांव और आस-पास के क्षेत्र को खुशहाल बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया.
Republic Day 2022 – President Ram Nath Kovind Live today
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले राष्ट्र के नाम अपने संदेश में राष्ट्रपति देश में अब तक घटित बातों का जिक्र करते हैं साथ ही साथ आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात करते हैं. इसके साथ ही वो देश की शक्तियों के बारे में भी बताते हैं कि किस तरह बदलती परिस्थितियों के बीच भी भारत का गणतंत्र ना सिर्फ और मजबूत हुआ है बल्कि ये पूरी दुनिया के लिए मिसाल भी बन रहा है.