रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया. रिटर्निंग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने बताया कि कोविंद को 702044 यानि कुल 65.66% वोट हासिल किए हैं. विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 यानि 34.35% वोट मिले. मिश्रा ने बताया कि कुल वोट 4851 थे जिनका मूल्य 1090300 था. इनमें से 20942 मूल्य के 77 वोट अवैध पाए गए. जीत के लिए 534680 वोट चाहिए होते हैं.
कोविंद को कई विपक्षी पार्टियों के वोट भी मिले. उन्होंने जीत के बाद कहा कि उनके लिए यह भावुक कर देने वाला पल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने कोविंद को बधाई दी है. कोविंद के गांव में भी जश्न का माहौल है. कोविंद से पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की है.
जीत के बाद रामनाथ कोविंद ने समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये भावुक क्षण है. समर्थन करने वालों को मेरा धन्यवाद. देश के जनप्रतिनिधियों ने मुझपर भरोसा जताया इसलिए उनका धन्यवाद. चुनाव परिणाम के लिए देश का आभार प्रकट करता हूं. मीरा कुमार जी को शुभकामनाएं. अपने समाज के लिए अथक सेवा-भाव मुझे यहां तक लाया है. इस पद पर रहते हुए संविधान की मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्य है.'
वहीं मीरा कुमार ने कहा कि वे रामनाथ कोविंद को शुभकामनाएं देती हैं. उन्होंने कहा, 'इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में संविधान की भावना को बनाए रखने का जिम्मा उन पर है इसलिए मैं कोविंदजी को शुभकामनाएं देती हूं. सहयोग के लिए राजनीतिक दलों और उनके नेताओं, सोनिया गांधी जी को धन्यवाद देती हूं. सेक्युलरिज्म, दलितों और वंचितों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. मैं सहयोग और शुभकामनाओं के लिए मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'रामनाथ कोविंदजी को मिले अपार समर्थन से खुश हूं.' पीएम ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को लोकतांत्रिक मूल्यों से युक्त उनके प्रचार के लिए बधाई दी.
Congratulations to Shri Ram Nath Kovind Ji on being elected the President of India! Best wishes for a fruitful & inspiring tenure.
दिलचस्प बात यह है कि मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस के विधायकों ने गुजरात में क्रॉस वोटिंग की है. गुजरात के 8 विधायकों ने कोविंद के समर्थन में वोट किया है. ये सभी विधायक शंकर सिंह वाघेला के समर्थक माने जा रहे हैं. राष्ट्रपति पद के लिए मतदान सोमवार को हुआ था.
ममता बनर्जी ने दी बधाई
12 राज्यों और संसद के रुझानों के बाद कोविंद को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर उन्हें राष्ट्रपति बनने की बधाई दे दी. उन्होंने लिखा, 'रामनाथ कोविंद को बधाई, वह हमारे अगले राष्ट्रपति होंगे.' बताते चलें कि ममता बनर्जी की पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को समर्थन दिया था.
11 राज्यों में इस तरह मिले वोट
आंध्र प्रदेश : रामनाथ कोविंद - 27189, मीरा कुमार - 0
अरुणाचल प्रदेश : कोविंद - 448, मीरा कुमार -24
असम : कोविंद - 10556, मीरा कुमार - 4060
बिहार : कोविंद -22490, मीरा कुमार -18867
छत्तीसगढ़ः कोविंद- 6708, मीरा कुमार- 4515
गोवाः कोविंद- 500, मीरा- 220
गुजरातः कोविंद- 19404, मीरा- 7203
हरियाणाः कोविंद- 8176, मीरा- 1792
हिमाचल प्रदेशः कोविंद- 1530, मीरा- 1887
जम्मू एवं कश्मीरः कोविंद- 4032, मीरा- 2160
झारखंडः कोविंद- 8976, मीरा- 4576
मतगणना के दौरान एनडीए और यूपीए की तरफ से चार-चार प्रतिनिधि मौजूद रहे. एनडीए की ओर से भूपेंद्र यादव, सुरेश अंगद, गणेश सिंह, गजेंद्र शेखावत और यूपीए की ओर से गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुडा, बीके हरिप्रसाद और नदीम खान मौजूद रहे. नदीम खान तृणमूल कांग्रेस से और बाकी तीन कांग्रेस से हैं.
कोविंद के घर भजन-कीर्तन
Ramnath Kovind के कानपुर स्थित घर में उनकी जीत के लिए भजन-कीर्तन हुआ. उनके समर्थक कानपुर में यज्ञ भी कर रहे हैं. आंध्र, असम, अरुणाचल प्रदेश के बैलेट बॉक्स के मतपत्रों की गिनती चार मेजों पर जारी है.
क्या कहा मीरा कुमार ने ?
यूपीए की उम्मीदवार Meira Kumar ने कहा, हमने पूरे चुनाव में मर्यादा निभाई है. हम अपने विरोधी का सम्मान करते हैं. वो क्या कह रहे हैं हम इस बारे में नहीं सोचते हैं. मीरा कुमार ने कहा, मैं नहीं समझती हूं कि मैं प्रशंसा के लायक हूं. एक विचाधारा है, जिसके साथ देश चल रहा है. क्रॉस वोटिंग शब्द प्रयोग नहीं करना चाहिए. ये लोगों का अपना मत है कि वो किसे वोट दें.
ऐसे होती है मतगणना
मतगणना में सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जाती है और फिर राज्यों से आई मतपेटियों को वर्णमाला के आधार पर खोला जाता है. वोटों की गिनती चार अलग-अलग मेजों पर होगी और आठ चरण की मतगणना होगी.
पूर्व में दो राष्ट्रपति चुनावों के साक्षी रहे चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर नतीजे पांच बजे के आसपास घोषित किए जाते हैं. देश के नये राष्ट्रपति को चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था.
विशेष तैयारियां
इस बार वोटिंग की कवरेज की विशेष तैयारियां भी की गई थीं. वोटिंग के दौरान विजुअल मीडिया को बारी-बारी से मतगणना वाले हॉल में ले जाया गया. हर घंटे ये ट्रेंड भी बताया जा रहा है कि कौन कितने मतों से आगे है.
नतीजों के बाद अगला कार्यक्रम 23 जुलाई की शाम साढ़े पांच बजे मौजूदा राष्ट्रपति का विदाई समारोह होगा. सूत्र बताते हैं कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी है. चाहे वो प्रणब दा को मोमेंटो देना हो या फिर दूसरे तोहफे, हर चीज पर सुमित्रा महाजन की छाप साफ नजर आएगी. आम तौर पर अब तक ऐसे कार्यक्रमों में सिर्फ स्पीकर बोलते थे लेकिन इस बार उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी विदाई समारोह में बोलने का मौका मिलेगा.
विदाई समारोह में भाषणों के बाद प्रणब मुखर्जी को एक मोमेंटों और सांसदों के हस्ताक्षरों वाली एक कॉफीटेबल बुक भेंट की जाएगी. सूत्र बताते हैं की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भी कॉफीटेबल बुक मिली थी जिसमें 467 सांसदों के हस्ताक्षर थे. लेकिन, अब तक 600 से ज्यादा सांसद हस्ताक्षर कर चुके हैं और ये संख्या बढ़ भी सकती है.
ये भी पढ़ें
इस बार राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के लिए ऐसी है तैयारी
1098903 वोट वैल्यू का खेल है राष्ट्रपति चुनाव, हरे-गुलाबी हैं बैलेट पेपर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Meira kumar, Ramnath kovind
FIRST PUBLISHED : July 20, 2017, 08:09 IST