दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियां जल्द ही कम हो सकती हैं. डीडीएमए गुरुवार को बैठक कर दिल्ली के वीकेंड कर्फ्यू और अन्य पाबंदियों पर फैसला करेगा.
कोविशील्ड और कोवैक्सिव को मार्केट में बेचने पर डीसीजीआई जल्द फैसला लेगा. दोनों वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 275 रुपये हो सकती है.
केरल में कोरोना वायरस के 49,771 नए केस दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में 63 लोगों की मौत हो गई.
अब तक सुप्रीम कोर्ट के 400 कर्मचारी पॉजिटिव
403 जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक
अंडमान निकोबार में 70 नए मामले
पुणे में अभी स्कूल खुलने में लगेगा समय
कोरोना से कुल 4.91 लाख लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले
अब तक सुप्रीम कोर्ट के 400 कर्मचारी पॉजिटिव
सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत 400 कर्मचारी और 13 जज अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश एनवी रमना (Chief Justice of India NV Ramana) ने बताया कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 13 न्यायाधीश और अदालत के 400 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए.
403 जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक
स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के मद्देनजर देश में 400 से अधिक जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया. स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक पांच चुनावी राज्यों के 52 जिलों में संक्रमण की स्थिति बहुत गंभीर है. रिपोर्ट के मुताबिक देश के 403 जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक है.
अंडमान निकोबार में 70 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,522 हो गई . स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमित पाए गए 70 लोगों में से एक ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य 69 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए. केन्द्रशासित प्रदेश में अभी 574 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 8,819 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 94 लोग संक्रमण से उबरे. केन्द्रशासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक 129 लोगों की मौत हुई है.
पुणे में अभी स्कूल खुलने में लगेगा समय
मुंबई में स्कूलों को खोल दिया गया है. हालांकि पुणे में अभी स्कूलों को खोलने में समय लगेगा. पुणे में स्कूल खोलने को लेकर अगले सप्ताह फैसला लिया जाएगा. कोरोना मामलों को समीक्षा के बाद स्कूलो को खोलने को लेकर हो फैसला सकता है. पुणे में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते अब तक नही खुल सके हैं स्कूल.
कोरोना से कुल 4.91 लाख लोगों की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,85,914 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,85,116 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 665 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,91,127 हो गई. देश में अभी 22,23,018 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.55 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,824 कमी दर्ज की गयी. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.23 प्रतिशत है.
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं. #COVID19
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 लोगों की मौत हुई है और 2,99,073 लोग बीमारी से रिकवर हुए हैं.
एक्टिव केस: 22,23,018
डेली पॉजिटिव रेट : 16.16%
टोटल वैक्सीनेशन : 1,63,58,44,536
Coronavirus Omicron in India Live Updates: मंगलवार को कोरोना संक्रमण (Corona Cases in India Today) के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 614 लोगों की मौत (Corona deaths) हुई है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के 50,190 कम केस दर्ज किए गए हैं. यानी सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में 16.39 प्रतिशत की कमी आई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए मामलों में भारी कमी देखी गई है. मुंबई में स्कूलों को खोल दिया गया है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है.
केरल और कर्नाटक ने चिंता बढ़ाई
वहीं केरल और कर्नाटक में कोरोना के मामले में कमी नहीं आ रही है. केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 55,475 नए केस सामने आए हैं जबकि राज्य में 30,226 लोग ठीक हुए हैं. बीते एक दिन में राज्य में 70 मौतें हुई हैं. केरल में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,365 हो गई है. दूसरी कर्नाटक में मंगलवार को 41,400 नए केस सामने आए. हालांकि इसके बावजूद कोरोना में वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है. मुख्यमंत्री बसवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार ने राज्य की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद साप्ताहिक कर्फ्यू को हटाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना गाइडलाइन के तहत फिर से राज्य की स्थिति का विश्लेषण करेगी, इसके बाद ही राज्य में ओर ढील दिए जाने पर फैसला किया जाएगा.
राज्यों से टेस्टिंग व टीकाकरण बढ़ाने को कहा
इस बीच मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से ऑनलाइन बात की है. उन्होंने इस दौरान कोरोना की स्थिति जानी और राज्यों से कोविड टेस्टिंग व टीकाकरण बढ़ाने को कहा है. उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि राज्य समय पर टेस्टिंग और टीकाकरण का डाटा भेजें. उन्होंने कहा है कि जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनकी निगरानी राष्ट्रीय स्तर पर जारी गाइडलांइस के अनुसार की जाई जानी चाहिए.