नई दिल्ली. भारतीय चुनाव आयोग चुनाव पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022 Dates Announcement) की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सात चरणों चुनाव होंगे. इसमें पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होंगे. वहीं मणिपुर में दो चरण में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होंगे. उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में पूरा होगा जबकि अन्य चार राज्यों में यह मार्च की अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा.
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप के चलते चुनाव आयोग भी अधिक सतर्कता बरतने के प्रयास कर रहा है. कोरोना संक्रमण की तेजी को देखते हुए 15 जनवरी तक सभी रैली, पदयात्रा, रोड शो, नुक्कड़ सभा पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. साल 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए 4 जनवरी को ही ऐलान हो गया था. जबकि इसके 36 दिन बाद 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में मतदान हुए थे.
10 मार्च को चुनाव के नतीजे
चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा पांचों राज्यों में सात चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी, दूसरे चरण का 14 फरवरी , तीसरे चरण का, 20 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी को, छठे चरण का 3 मार्च को और सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.