पंचतत्व में विलीन हुए मनोहर पर्रिकर, मीरामार बीच पर हुआ अंतिम संस्कार
मीरामार बीच पर लग रहे हैं मनोहर पर्रिकर- अमर रहे के नारे
मीरामार पर राजकीय सम्मान के साथ मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सुरेश प्रभु सहित कई बीजेपी नेता मीरामार बीच पर मौजूद हैं
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सुरेश प्रभु सहित कई बीजेपी नेता मीरामार बीच पर मौजूद हैं
गन सैल्यूट देकर मनोहर पर्रिकर को दी गई अंतिम सलामी
मीरामार पर राजकीय सम्मान के साथ मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार
बीजेपी अध्यक्ष ने मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मीरामार पहुंचे
मीरामार बीच लाया गया मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर
गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में रविवार शाम निधन हो गया. पर्रिकर एक साल से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. पर्रिकर को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. पीएम मोदी ने पणजी स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बेहद भावुक हो गईं.
पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्न नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. उधर केंद्र सरकार ने पर्रिकर के निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है, वहीं गोवा ने अपने मुख्यमंत्री के निधन पर सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. वहीं राज्य के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे तथा सभी परीक्षाओं को टाल दिया गया है.