PM मोदी ने किया गैस पाइपलाइन का उद्घाटन, कहा- अब धीमे विकास नहीं कर सकता भारत

पीएम मोदी ने गैसलाइन का किया उद्घाटन. (Pic- BJP twitter)
450 किलोमीटर लंबी कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (kochi mangaluru natural gas pipeline) का निर्माण गेल (भारत) लिमिटेड ने किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 5, 2021, 12:23 PM IST
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ये पाइप लाइन दोनों राज्यों में लाखों लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएगी. ये पाइप लाइन दोनों ही राज्यों के गरीब, माध्यम वर्ग और उद्यमियों का खर्च कम करेगी. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले वर्षों में भारत की प्रगति की दर के पीछे के कारणों पर बात नहीं करूंगा. अब भारत धीमी गति से विकास नहीं कर सकता. पिछले कुछ वर्षों में देश ने विकास की गति, स्तर और संभावनाओं में वृद्धि की है.'
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, 'कोच्चि-मंगलुरू पाइप लाइन इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि विकास को प्राथमिकता देकर सभी मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता. इस प्रोजेक्ट में कई दिक्कतें भी आईं, लेकिन हमारे श्रमिकों, इंंजीनियर्स, किसानों और राज्य सरकारों के सहयोग से ये काम पूर्ण हुआ. कहने को तो ये पाइप लाइन है, लेकिन दोनों राज्यों के विकास को गति देने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.'I do not want to talk about the reasons behind the rate of India's progress in previous decades. India cannot develop slowly now. In recent years, the country has increased its speed, scale, and scope of development: PM Narendra Modi pic.twitter.com/6wIbrbcqv9
— ANI (@ANI) January 5, 2021
पीएमओ ने बताया कि इसके पास प्रति दिन 12 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की परिवहन क्षमता है और यह कोच्चि में तरलीकृत प्राकृति गैस टर्मिनल से मंगलुरू तक प्राकृतिक गैस ले जाएगा.Prime Minister Narendra Modi attends the inauguration event of the Kochi-Mangaluru natural gas pipeline, via video conferencing.
Governors and Chief Ministers of Karnataka and Kerala, along with Union Minister for Petroleum and Natural Gas present. pic.twitter.com/tutKTOuqx5— ANI (@ANI) January 5, 2021
यह एर्णाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों से गुजरेगा. परियोजना की पूरी लागत करीब 3000 करोड़ रुपये है और इसके निर्माण से 12 लाख श्रम दिवस रोजगार का सृजन हुआ.PM Narendra Modi inaugurates the Kochi-Mangaluru natural gas pipeline, via video conferencing; says, "It is an honour to dedicate the 450-km pipeline to the nation. This is an important day for India, especially for people of Karnataka and Kerala." pic.twitter.com/G7UuoqfCOb
— ANI (@ANI) January 5, 2021
Prime Minister Narendra Modi to inaugurate Kochi - Mangaluru natural gas pipeline today.
(file photo) pic.twitter.com/XnyiX9JL7c— ANI (@ANI) January 5, 2021
पाइपलाइन से पर्यावरण हितैषी और सस्ता ईंधन घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के रूप में मिलेगा और परिवहन क्षेत्र को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) मिलेगी. बयान में बताया गया कि यह पाइपलाइन जिन जिलों से गुजरेगी वहां व्यावसायिक एवं औद्योगिक इकाइयों को प्राकृतिक गैस मिलेगी.
बयान में कहा गया कि स्वच्छ ईंधन के उपभोग से वायु प्रदूषण कम होगा जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार आएगा.