Vaishno Devi Bhawan Stampede Live Updates: जम्मू/ नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir ) में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ (Vaishno Devi Bhawan Stampede) के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई. माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौत की खबर से अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की. कोविंद ने कहा, ‘मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं यह जानकर अत्यंत दुखी हूं कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्रियों जितेंद्र सिंह तथा नित्यानंद राय से बात की है.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से लोगों की जान जाने से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी, मंत्रियों जितेंद्र सिंह जी, नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली.’
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, ‘माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है. इस संबंध में मैंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है. प्रशासन घायलों के उपचार के लिए निरंतर कार्यरत है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’
उपराज्यपाल सिन्हा ने भगदड़ की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘श्री माता वैष्णो देवी स्थल पर भगदड़ के कारण लोगों की मृत्यु से बेहद दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’ सिन्हा ने कहा, ‘माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से बात की. उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी. आज की भगदड़ की घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है. प्रधान सचिव (गृह), जम्मू की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है जिसमें एडीजीपी, जम्मू और संभागीय आयुक्त सदस्य होंगे.’
रक्षामंत्री, राहुल, जितेंद्र सिंह ने जताया दुःख
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- माता वैष्णो भवन में मची भगदड़ की घटना दिल दहला देने वाली है. लोगों के निधन से मन आहत हैं. इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस घटना पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद घटना पर नजर रखे हुए हैं. वह सीधे प्रशासन से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई समय से ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि लोग नए साल पर इकट्ठा होते हैं. न्यू इयर पर ट्रेंड हो गया है. मंत्री ने कहा- किसी को रात दो-ढाई बजे को धक्का लगा .भीड़ भारी थी ,समझ में नहीं आया क्या हुआ और लोग भागने लगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में शविवार को हुई भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया. गांधी ने ट्वीट किया,’माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’ कांग्रेस नेता ने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.