चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश पाकिस्तान (Pakistan) से आई थी. उन्होंने कहा कि सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए इमरान खान (Imran Khan) के करीबियों ने लॉबिंग की थी. उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका (Sonia Gandhi and Priyanka) को भी अवगत करवाया था.
कैप्टन के इस बयान से पंजाब की सियासत (Punjab Politics) में खासा उबाल आ गया है. अमरिंदर सिंह के बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दावा किया कि वे भी कैप्टन के बारे में बड़ा खुलासा करने वाले हैं. गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने इसी रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए अपनी नवगठित पार्टी- ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (PLC) के 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके बाद कहा मीडिया से बातचीत में कहा था कि करीब पांच साल पहले जब सिद्धू को कांग्रेस में शामिल करने की बात चल रही थी तो उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इससे रोका था.
कैप्टन ने कहा, ‘मैंने पहले ही दिन यह कहा था कि सिद्धू में दिमाग नाम की चीज ही नहीं है.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि हम सिद्धू को जीतने नहीं देंगे, क्योंकि वह पूर्णत: अक्षम आदमी है.’ अमरिंदर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के तौर पर अपने 4.5 साल के शासन में उन्होंने 92% चुनावी वादे पूरे किए हैं.
अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अपनी पार्टी के टिकट पर जिन 22 लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है, उनमें उनके समेत 9 जट सिख, 4 एससी, 3 ओबीसी, 5 हिंदू और 1 मुस्लिम महिला हैं. पीएलसी (PLC) पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में 37 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. इनमें मालवा की 26, माझा की 7 और दोआबा की 4 सीटें शामिल हैं. इनमें मालवा की 26 सीटों में से अधिकांश वे हैं, जो कभी अमरिंदर की पटियाला रियासत का हिस्सा थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Captain Amarinder Singh, Hindi news, Navjot singh siddhu, Punjab Assembly Elections 2022