बसपा प्रमुख मायावती (File Photo)
आम चुनाव से पहले लगातार बनते बिगड़ते गठबंधनों के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि महागठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा? पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेता प्रधानमंत्री के चेहरे के बहाने महागठबंधन पर अक्सर हमला भी करते रहे हैं. महागठबंधन के पीएम फेस की बात करें तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लगातार उछाला जा रहा है. लेकिन हिंदी हार्टलैंड में बैठे क्षेत्रीय दल राहुल को नेता मानने को तैयार नहीं हैं.
सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में तो समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करना भी लाजमी नहीं समझा. ऐसे में जो दूसरा नाम आता है वह है बीएसपी सुप्रीमो मायावती का, क्योंकि उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सहयोगी पार्टी सपा ने माया की पीएम की उम्मीदवारी का समर्थन किया है. जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल का चेहरा माने जाने वाले तेजस्वी यादव की बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ की तस्वीरें आई हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बीएसपी सुप्रीमो का नाम आगे आता है तो आरजेडी को आपत्ति नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, Bahujan samaj party, BSP, Lok Sabha Election 2009, Mayawati, Samajwadi party