प्रतीकात्मक तस्वीर
चुनाव अधिकारी वोटों की गिनती पूरी होने के बाद नतीजा हाथ में होने के बावजूद तुरंत जीते हुए प्रत्याशी की घोषणा नहीं करते हैं. यह परंपरा काफी पहले से चली आ रही हैं. दरअसल, गिनती पूरी होने के बाद प्रत्याशी और उसके एजेंट को 2 मिनट दिए जाते हैं. ताकि अगर उन्हें आपत्ति हो तो वे अपनी शिकायत दर्ज करा सकें या फिर दोबारा गणना कराने के बारे में निर्णय ले सकें.
वहीं काउंटिंग को लेकर कुछ और भी फैक्ट हैं, जिनसे आज भी ज्यादात्तर लोग अनभिज्ञ हैं. जैसे एक राउंड की गिनती करने में लगभग 35 मिनट का समय लगता है. सबसे पहले रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और गिनती में लगे अन्य कर्मचारी मतों की गोपनीयता बनाए रखने की शपथ लेते हैं. वे बाकायदा शपथ को वोटों की गिनती शुरू होने से पहले जोर-जोर से बोलकर पढ़ते हैं.
ऐसे होती है वोट की गिनती
# वोटिंग शुरू होने से पहले सारी EVM मशीनों की जांच की जाती है. यह जांच भी रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में ही की जाती है.
# मतों की गिनती के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपने काउंटिंग एजेंट या इलेक्शन एजेंट के साथ काउंटिंग सेंटर पर रहने की अनुमति होती है. काउंटिंग एजेंट वोटों की गिनती की पूरी प्रक्रिया की देखरेख करते हैं.
# सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती होती है. इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होती है. सभी तरह की मतों की गिनती के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद रहते हैं.
# वोटों की गिनती के दौरान ईवीएम के क्षतिग्रस्त होने या वीवीपैट पर्चियों में किसी गड़बड़ी के पाए जाने पर चुनाव की देखरेख कर रहा रिटर्निंग अफसर, तुरंत इस बात की सूचना चुनाव आयोग को देता है.
ये भी पढ़ें: EVM-VVPAT मामला: विपक्षी दलों की बैठक में दिखा कन्फ्यूज़न, शिकायत लेकर पहुंचे चुनाव आयोग
# फिर परिस्थिति की गंभीरता पर यह निर्भर करता है कि चुनाव आयोग क्या फैसला करेगा? चुनाव आयोग मामले का अध्ययन करने पर अगर कोई बड़ी गलती या कमी नहीं पाएगा तो इस प्रक्रिया को जारी रखने को कहेगा और अगर कोई गंभीर कमी या गलती पाई जाएगी तो चुनाव आयोग, चुनावों को खारिज कर देगा है और फिर से चुनावों के आदेश दे सकता है.
ये भी पढ़ें: नतीजों से एक दिन पहले मायावती ने फिर जताई पीएम बनने की इच्छा
# अगर वोटों की गिनती बिना किसी गड़बड़ी की शिकायत और बिना चुनाव आयोग के किसी निर्देश के समाप्त हो जाएगी तो रिटर्निंग ऑफिसर ही मतों की गिनती के पूरा होने पर नतीजे घोषित कर देगा.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
Tags: BJP, Congress, Election commission, Election Result 2019, EVM, Lok Sabha Election 2019, Lok Sabha Election Result 2019, VVPAT
TOP एक्ट्रेसेस से जरा भी कम नहीं है ये टीवी की हसीनाएं, छोटी उम्र में बड़ा नाम, लग्जरी कार-आलिशान घर की है मालकिन
अर्जुन तेंदुलकर कहीं फेल ना हो.. डर गए थे पिता सचिन तेंदुलकर, IPL के दौरान लिया कड़ा फैसला
क्या फ्रिज को लगातार 24 घंटे चलाना चाहिए? क्या बीच में 1-2 घंटे के लिए कर सकते हैं बंद? जान लीजिए ये जरूरी बात