होम /न्यूज /राष्ट्र /दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ने किया 'कंबल बैंक' का उद्घाटन, बोले- जरूरतमंद लोगों की उचित देखभाल हमारा...

दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ने किया 'कंबल बैंक' का उद्घाटन, बोले- जरूरतमंद लोगों की उचित देखभाल हमारा...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 'कंबल बैंक' की शुरूआत की. (फाइल फोटो ANI)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 'कंबल बैंक' की शुरूआत की. (फाइल फोटो ANI)

Delhi News: लोकसभा अध्यक्ष (lok sabha speaker) ओम बिरला ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 'कंबल बैंक' की शुरुआत की. उन्हो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 'कंबल बैंक' की शुरुआत की.
उन्होंने इस दौरान लोगों को कंबल भी बांटे, कंबल बैंक की स्थापना 'आओ साथ चलें' संस्था ने की थी.

नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष (lok sabha speaker) ओम बिरला ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ‘कंबल बैंक’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों के लिए देखभाल के लिए उनके रिश्तेदारों को कंबल बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में भीषण ठंड होने के कारण हमारा दायित्व है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की उचित देखभाल हो. जरूरतमंद लोगों के लिए यह कंबल भीषण सर्दी से बचाव का साधन बनेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह भी कहा कि सभी को अपने स्तर पर समाज की प्रगति और कल्याण के लिए प्रयास करना चाहिए. तीन साल पहले सर्दियों के दौरान कंबल बांटने के लिए इस बैंक को बनाया गया था. यह कंबल बैंक दिसंबर से फरवरी तक चलता है. कंबल बैंक की स्थापना ‘आओ साथ चलें’ संस्था ने की थी. इस संस्था के संयोजक विष्णु मित्तल हैं जो दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष भी हैं.

पढ़ें- कब खत्म होगा घना कोहरा? किस वजह से आसमान में बिछती है मोटी चादर, जानें कितने खराब हो सकते हैं हालात

ओम बिरला ने कहा कि संस्था सामाजिक सेवा का कम कर रही है. इसके साथ ही संस्था लंबे समय से दिल्ली के अस्पताल और कोट पुतली के गांवों में लोगों की जिंदगी संवारने का भी काम कर रही है. दिल्ली का तापमान बहुत नीचे रहता है और किसी मरीज के साथ आए लोगों के लिए इस ठंड से बचने की कोई व्यवस्था नहीं होती है. ऐसे में यह संस्था लंबे समय से अपना योगदान दे रही है जो काबिले तारीफ है.

उन्होंने उद्घाटन के दौरान कहा कि जैसे कोविड के समय देश के सामाजिक संस्थाओं ने लोगों की मदद की थी, ठीक उसी तरह आज हमें देश की राजधानी दिल्ली में हमें लोगों की मदद का संकल्प लेना होगा. हमें खुले आसमान में सोने वाले लोगों के लिए कुछ ना कुछ व्यवस्था करने का भी संकल्प लेना होगा. हमें यह पूरा विश्वास है कि यह संस्था इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है.

Tags: Lok sabha Speaker Om Birla, Loksabha Speaker, Om Birla

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें