कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. इससे पहले उन्हें एमहर्स्ट और नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया था. हालांकि वह उनके सामने पेश नहीं हुई तथा उन्होंने और समय मांगा है. कोलकाता पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में नुपूर शर्मा को समन जारी किया था.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि, नूपुर शर्मा को कथित तौर पर नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के सिलसिले में दो हफ्ते पहले नोटिस जारी किया था और उनका बयान दर्ज किया गया था.
वहीं पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई. अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील लेकर पहुंचीं नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणियां कीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, उन्हें इस मामले में टीवी पर आकर देश से माफी मांगनी चाहिए.
बता दें कि टीवी पर एक बहस के दौरान नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |