होम /न्यूज /राष्ट्र /अमेरिका में आई ड्रॉप से आंखों की रोशनी जाने से हड़कंप, चेन्नई की ड्रग फर्म ने वापस मंगाया प्रोडक्ट

अमेरिका में आई ड्रॉप से आंखों की रोशनी जाने से हड़कंप, चेन्नई की ड्रग फर्म ने वापस मंगाया प्रोडक्ट

अमेरिका में दवा से आंखों की रोशनी जाने के बाद चेन्‍नई स्थित प्‍लांट की जांच की जा रही है. (फोटो-EzriCare )

अमेरिका में दवा से आंखों की रोशनी जाने के बाद चेन्‍नई स्थित प्‍लांट की जांच की जा रही है. (फोटो-EzriCare )

कंपनी की ‘आई ड्रॉप’ के उपयोग से अमेरिका (America) में कथित तौर पर लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने के बाद अब केंद्र सरक ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य औषधि नियामकों की दो टीम चेन्नई के नजदीक स्थित ‘ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर’ के विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण करेगी. दरअसल, कंपनी की ‘आई ड्रॉप’ के उपयोग से अमेरिका (America) में कथित तौर पर लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने के बाद उसने इस उत्पाद को बाजार से वापस ले लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह आई ड्रॉप भारत में नहीं बेची जा रही. एक सूत्र ने कहा, ‘केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राज्य औषधि नियंत्रक के दल चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित संयंत्र के लिए रवाना हुए हैं.’ दोनों दलों में तीन-तीन अधिकारी हैं.

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने एक बयान में कहा कि चेन्नई स्थित कंपनी इजरीकेयर, एलएलसी और डेलसैम फार्मा द्वारा उपभोक्ता स्तर पर वितरित की जा रही ‘आर्टिफिशियल टियर्स ल्यूब्रीकैंट’ आई ड्रॉप को संभावित संदूषण के चलते वापस ले रही है. बयान में कहा गया है कि आज की तारीख तक, आंखों में संक्रमण, स्थायी रूप से आंखों की रोशनी चले जाने और रक्तधारा संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने सहित आंखों को नुकसान पहुंचने के 55 मामले सामने आ चुके हैं.

न खरीदें और न ही उपयोग करें, ये दवा वापस ली जा रही है
उल्लेखनीय है कि ‘आर्टिफिशियल टियर्स ल्यूब्रीकैंट’ का उपयोग आंखों में जलन होने या आंखों के शुष्क हो जाने पर किया जाता है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किये गये एक बयान में कहा है कि इसने इस उत्पाद के वितरकों अरु फार्मा इंक और डेलसैम फार्मा को इसकी सूचना दी है तथा अनुरोध कर रहा है कि थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और ग्राहक,जिनके पास भी यह (वापस लिया जा रहा) उत्पाद है वे इसका उपयोग बंद कर दें.

Tags: America, Central government, Chennai

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें