उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि मैं यूपी के मउ के एक गांव में पैदा हुआ और पेड़ के नीचे पढ़ना शुरू किया था.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अपने दूसरे टर्म के एक साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में योगी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के मौके पर न्यूज 18 इंडिया (News 18 India) ने आज रविवार को लखनऊ अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम में यूपी के दिग्गज नेता और अफसर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इसी क्रम में न्यूज 18 इंडिया के अधिवेशन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि मैं यूपी के मउ के एक गांव में पैदा हुआ और पेड़ के नीचे पढ़ना शुरू किया था. मैंने सोचा भी न था कि एक दिन में मैं उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बन जाऊंगा. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत ही है. यहां इतना सारा काम करने का मौका मिलेगा ये भी नहीं सोचा था, लेकिन यहां आकर मैं क्या कुछ कर सकता हूं वो मेरी सोच है और चुनौती है.
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और गुजरात से अतीक अहमद को लाने से प्रशासनिक छवि पर पड़ने वाले असर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यूपी में पहले लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते थे. आज आप पूरे प्रदेश में कहीं भी निश्चिंत होकर जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी दुनिया से लोग आए और 35 लाख करोड़ का निवेश साइन किया गया इसमें सबसे बड़ा रोल सुरक्षा और शांति व्यवस्था का है. अतीक अहमद के यूपी सुरक्षित पहुंचने के सवाल को मुख्य सचिव ने हंसते हुए टाल दिया. इस पर किशोर अजवाणी ने कहा… ‘आपकी हंसी ने जवाब दे दिया है…’ इस पर मुख्य सचिव ने सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताया. कहा कि निवेशक यूपी में खुद को सुरक्षित महसूस करने लगा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाज को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. 6 साल पहले क्राइम का फिगर देखें तो कितने लोगों पर एक्शन हुआ और अपराधी जेल में हैं या भागे हुए हैं.
उमेश पाल की हत्या के मामले में साजिश रचने में नाम आने के बाद माफिया सरगना और पूर्व सांसद अतीक अहमद को यूपी लाए जाने पर चल रही तमाम अटकलों को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि कानून का अपना तरीका है और कानून हर एक को मौका देता है. सजा तो होनी ही है. सबसे ज्यादा सजा किसी प्रदेश में हुई है वह उत्तर प्रदेश में हुई है. उमेश पाल केस में शूटआउट के सीसीटीवी फुटेज आने पर उन्होंने कहा कि माफिया को लेकर मुख्यमंत्री विधानसभा में (मिट्टी में मिला देंगे) जवाब दे चुके हैं जो दुनिया ने देखा है. जो भी समाज की सुरक्षा को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसे पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ उन्हें नहीं छोड़ेगा.
विकास को लेकर उन्होंने कहा कि अगले 2 वर्षों में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 16 एयरपोर्ट हो जाएंगे. आज हर कोई यूपी में इन्वेस्ट करना चाहता है. कई देशों के राजदूत हमारे पास आये और बताया कि हम भी निवेश करना चाहते हैं. सारे MOU डिजिटल साइन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतार रहे हैं. यहां नए लोन नहीं लिए गए हैं. रेवेन्यू में इजाफा हुआ है. हमारे गांव में 20 घंटे बिजली आ रही है. इसका सीधा लाभ अर्थव्यवस्था में हो रहा है. टैक्स चोरी को टैप किया गया और कोशिश की जा रही है कि डिजिटल तरीके से इसे निपटाया जाए.
.
Tags: Atiq Ahmed, Durga Shankar Mishra, Lucknow news, Yogi adityanath