भोपाल. मध्य प्रदेश के भिंड जिले (Madhya Pradesh Bhind Dist) का एक किसान अपनी भैंस को साथ लेकर एक पुलिस थाने (Police Station) पहुंचा और शिकायत की कि जानवर दूध देने से इनकार कर रहा है और उसे शक है कि यह जादू टोना के प्रभाव में है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इतना ही नहीं, इस मामले में शनिवार को नयागांव में पुलिस से मदद मांगने वाले व्यक्ति का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है.
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद शाह ने पीटीआई को बताया, “बाबूलाल जाटव (45) के रूप में पहचाने जाने वाले ग्रामीण ने शनिवार को नयागांव पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया था कि उसकी भैंस को पिछले कुछ दिनों से दूध देने से रोका जा रहा है.”
बिहार में RTI एक्टिविस्ट और पत्रकार की निर्मम हत्या, गुमशुदगी के 3 दिन बाद मिली अधजली लाश
अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि भैंस जादू टोना के प्रभाव में था. उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के करीब चार घंटे बाद किसान फिर अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचा और फिर पुलिस से मदद मांगी.
शाह ने कहा, “मैंने थाना प्रभारी को कुछ पशु चिकित्सा सलाह के साथ ग्रामीण की सहायता करने के लिए कहा था. ग्रामीण आज फिर पुलिस को धन्यवाद देने के लिए थाने पहुंचे और कहा कि रविवार की सुबह भैंस ने दूध देना शुरू कर दिया.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal