को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. चाहें उम्मीदवार हों या प्रत्याशी हर कोई प्रचार में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता. ऐसे में कई रोचक नजारे दिखाई देने लगे हैं. ऐसा ही कुछ नज़ारा मध्य प्रदेश के मुरैना में देखने को मिला.
मुरैना शहर के रामनगर क्षेत्र में कई घरों के दरवाजों पर कुछ ऐसे पोस्टर लगे हैं जो कि लोगों को चौंका रहे हैं. शहर में लोगों ने घरों के दरवाजे के पास पोस्टर पर लोगों ने प्रिंट कर लगवाया है कि- डोर बेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं.
रामनगर कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कोई और आकर हमें परेशान न करें, इसलिए हमलोगों ने इस तरीके को अपनाया है. कॉलोनी में करीब सौ से अधिक घरों पर ये संदेश लिखा गया है कि दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं. वहां के रहने वाले लोग इसे
चार चरणों में होना है. पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा, जिसमें प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण का चुनाव 6 मई को 7 लोकसभा सीटों पर होगा. प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव 12 मई को होगा, जहां 8 सीटों पर मतदान होगा. मध्यप्रदेश में अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इस दिन प्रदेश के 8 सीटों पर वोटिंग होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 11, 2019, 12:11 IST