होम /न्यूज /राष्ट्र /शरीयत कौंसिलें अदालत नहीं, उनका सर्टिफिकेट वैध नहीं, तलाक के लिए मुस्लिम महिलाएं जाएं फैमिली कोर्ट: मद्रास हाई कोर्ट

शरीयत कौंसिलें अदालत नहीं, उनका सर्टिफिकेट वैध नहीं, तलाक के लिए मुस्लिम महिलाएं जाएं फैमिली कोर्ट: मद्रास हाई कोर्ट

मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- मुस्लिम महलाओं को वैध तलाक के लिए फैमिला कोर्ट जाना होगा. (twitter.com/vinayaravind)

मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- मुस्लिम महलाओं को वैध तलाक के लिए फैमिला कोर्ट जाना होगा. (twitter.com/vinayaravind)

Madras high court: मद्रास हाई कोर्ट (Madras high court) ने साफ कहा कि शरीयत कौंसिलें अदालत नहीं हैं. वे किसी विवाह को र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मद्रास हाई कोर्ट ने कहा- शरीयत कौंसिल से जारी तलाक प्रमाण पत्र वैध नहीं.
हाई कोर्ट की वैध तलाक की इच्छा रखने वाली मुस्लिम महिलाओं को केवल फैमिली कोर्ट जाने की सलाह.
मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि एक मुस्लिम महिला 'खुला' के जरिये तलाक लेने के लिए आजाद है.

चेन्नई. मद्रास हाई कोर्ट (Madras high court) ने मंगलवार को अपने एक फैसले में साफ कहा कि शरीयत कौंसिलें (shariat council) न तो अदालत हैं और न ही किसी विवाह को रद्द करने के लिए अधिकृत मध्यस्थ (arbitrators) हैं. इसलिए हाईकोर्ट ने कानूनी रूप से वैध तलाक की इच्छा रखने वाली मुस्लिम महिलाओं को केवल फैमिली कोर्ट (family courts) का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी. मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस सी. सर्वनन (Justice C Saravanan) ने 2017 में एक शरीयत कौंसिल से जारी किए गए एक तलाक के प्रमाण पत्र को खारिज करते हुए कहा कि ‘भले ही एक मुस्लिम महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) कानून के तहत मान्यता प्राप्त ‘खुला’ के जरिये तलाक लेने के अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिए आजाद है, लेकिन इसे केवल एक परिवार अदालत के जरिये ही किया जा सकता है.’

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक मद्रास हाई कोर्ट के जज सी. सर्वनन ने याचिका दायर करने वाले एक शख्स की पत्नी को निर्देश दिया कि वह अपनी शादी के कानूनी तलाक के लिए तमिलनाडु कानूनी सेवा प्राधिकरण या एक परिवार अदालत (family court) से संपर्क करे. न्यायमूर्ति सर्वनन ने कहा कि पारंपरिक कानून के तहत भी तलाक का प्रमाण पत्र ‘जमात’ के कुछ सदस्यों से मिलकर बने एक स्व-घोषित निकाय (body) द्वारा जारी नहीं किया जा सकता है. अपनी याचिका में पति ने तर्क दिया था कि न्यायिक व्यवस्था के बाहर के आदेश जैसे फतवा या ‘खुला’ प्रमाण पत्र की कोई कानूनी वैधता नहीं है और इसे किसी भी व्यक्ति या ‘निजी’ संस्था द्वारा लागू नहीं किया जा सकता.

मुस्लिम महिलाओं को भी रिवर्स तलाक का अधिकार, केरल हाईकोर्ट ने ठहराया वैध

जबकि मद्रास हाई कोर्ट में याचिका का विरोध करते हुए स्थानीय शरीयत कौंसिल ने तर्क दिया था कि केरल हाई कोर्ट ने इसी तरह के एक मामले की सुनवाई करते हुए इस प्रथा को बरकरार रखा था. इसके जवाब में जस्टिस सर्वनन ने यह कहते हुए तर्क को खारिज कर दिया कि केरल हाई कोर्ट के फैसले ने केवल ‘खुला’ के जरिये एकतरफा तलाक के मुस्लिम महिला के अधिकार को बरकरार रखा है. केरल हाई कोर्ट ने शरीयत कौंसिल जैसे निजी निकायों की भागीदारी का समर्थन नहीं किया है. उन्होंने साफ कहा कि निजी संस्था जैसे शरीयत कौंसिल ‘खुला’ के जरिये तलाक का प्रमाण पत्र नहीं जारी कर सकती है. हाई कोर्ट ने कहा कि फैमिली कोर्ट एक्ट की धारा 7(1)(बी), मुस्लिम मैरिज डिसॉल्यूशन एक्ट और मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) के तहत केवल फैमिली कोर्ट को ही शादी को खत्म करने का अधिकार है.

Tags: Divorce, Madras high court, Muslim Marriage, Muslim Woman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें