मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra ) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 3,249 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 400 कम थे. इसके साथ ही महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 79,79,363 मामले सामने आ चुके हैं और 1,47,929 मरीजों की मौत हो चुकी है.
बृहस्पतिवार को राज्य में 3,640 मामले सामने आए थे और कोविड से तीन मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य में महामारी से मौत की दर 1.85 प्रतिशत है. वर्तमान में कोविड के 23,996 मरीज उपचाराधीन हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के लक्षण होने पर तत्काल जांच कराएं और दवाएं लें. ऐसा भी संभव है कि कोरोना के हल्के लक्षण हों, लेकिन सावधानी जरूरी है. अगर टेस्ट पाॅजिटिव आए तो तुरंत आइसोलेट हों और डॉक्टर की सलाह से समय पर दवाएं लें. इसके बाद जब टेस्ट निगेटिव आ जाए तो आइसोलेशन से बाहर निकल आएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus Infection, Maharashtra
करण कुंद्रा संग कोजी दिखीं टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश, कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख धड़क उठा फैंस का दिल
Nayanthara Pics: स्पेन की गलियों में पत्नी नयनतारा को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे विग्नेश, देखिए फोटोज
अंकिता लोखंडे हैं प्रेग्नेंट? पति विक्की जैन संग एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस को हो रहा शक