मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में अपने दोस्त की अमेरिकी महिला साथी की हत्या करने और बाद में फरार हो जाने वाले आरोपी को पुलिस (Maharashtra Police) ने 19 साल बाद गिरफ्तार किया है. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह जानकारी मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस ने दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला 2003 का है और अब आरोपी को चेक गणराज्य के प्राग से भारत लाया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी विपुल पटेल को प्रग्नेश महेंद्र कुमार देसाई ने 30 लाख रुपए दिए थे और उससे लियोना जी स्विडस्की (उस समय 33 साल) की हत्या करने को कहा था. इस पर विपुल पटेल और उसके कुछ साथियों ने लियोना को 8 फरवरी 2003 को मुंबई- अहमदाबाद राजमार्ग पर एक सुनसान जगह पर ले जाकर गला घोंटकर मार डाला था. इसके बाद काशीमीरा पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. जांच के बाद आरोपियों को 2004 में ठाणे की एक कोर्ट ने गिरफ्तार और बाद में बरी कर दिया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद राज्य सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी. इस मामले में देसाई जो हाईकोर्ट में पेश नहीं हुआ था, उसको पिछले साल 9 मार्च को वडोदरा से गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे जमानत मिल गई थी. इधर, पटेल जो यूरोप भाग गया था, उसे 26 नवंबर 2021 को प्राग में गिरफ्तार कर लिया गया था. एक टीम उसे भारत ले आई है. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Maharashtra, Maharashtra Police