जल संकट के बारे में लोगों को जागरूक करने और उन्हें पानी की बचत के लिए प्रेरित करने को News18 का अभियान मिशन पानी (#Missionpaani) मुंबई में लॉन्च हो गया है. 'मिशन पानी' का कैंपेन उसके एंबेसडर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लॉन्च किया. उन्होंने News18 की इस मुहिम को ऐतिहासिक बताया और लोगों से पानी बचाने की अपील की. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य में पानी के संकट पर चर्चा की.
फडणवीस ने अभियान की शुरुआत पर की जल संकट की चर्चा
फडणवीस ने बताया कि राज्य सरकार महाराष्ट्र में जल संकट से निपटने के लिए कई ठोस कदम उठा चुकी है. उन्होंने News18 की मुहिम मिशन पानी को समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल संरक्षण के इस अभियान में अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेगी. इस दौरान जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस्तेमाल किए जा चुके पानी को फिर से इस्तेमाल लायक बनाए जाने की तत्काल जरूरत है. इससे पानी के स्रोतों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने News18 के मिशन पानी को समर्थन दिया.
जलशक्ति मंत्री ने कहा, मिशन पानी से सरकार को मिलेगी मदद
मुंबई में मिशन पानी अभियान के शुभारंभ पर शेखावत ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस मिशन में मदद करने के लिए Network18 जैसा मीडिया समूह बड़े पैमाने पर शामिल हो गया है. इससे पीएम के मिशन को काफी मदद मिलेगी. उन्होंने पानी की महत्ता पर कहा कि पानी के विवेकपूर्ण उपयोग के साथ ही इसे फिर से उपयोग करने योग्य बनाने की तत्काल आवश्यकता है.
2020 तक देश के 21 शहरों में खत्म हो जाएगा भूजल
पिछले काफी दशकों से जल संकट भारत के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है. नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 21 शहरों में 2020 तक भूजल खत्म हो जाएगा. जल संकट की भयावहता को देखते हुए News18 और हार्पिक काफी समय से 'मिशन पानी' नाम से अभियान चला रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने News18 की इस मुहिम को ऐतिहासिक बताया और लोगों से पानी बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे कैंपेन से देश भर में अच्छा संदेश जाता है.
ये भी पढ़ें:
Mission Paani: पानी बचाना सिर्फ सरकार का काम नहीं है- अमिताभ बच्चन
Mission Paani: हम पूरी तरह स्वच्छता एजेंडे पर केंद्रित हैं: नरसिम्हन इस्वरब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, Devendra Fadnavis, Mission Paani, Nitin gadkari
FIRST PUBLISHED : August 27, 2019, 16:53 IST