ठाणे. महाराष्ट्र ( Maharashtra) के ठाणे में 1 लाख रुपए का लोन लेने गई युवती को जालसाजों ने धोखा (fraud) देकर उससे 14 लाख रुपए से अधिक ले लिए. पुलिस ने बताया कि 22 साल की इस युवती ने शिकायत दर्ज कराई है और इस पर जांच की जा रही है. पुलिस (Police) अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के पिता, जो मुंबई के पास ठाणे में एक कंपनी के बिजनेस हेड थे. जब वे रिटायर हुए तब उनके खाते में 18 लाख रुपए थे. इसी खाते से युवती ने अपने व्यक्तिगत कारणों से 1 लाख रुपए खर्च कर दिए थे. वह इसे दोबारा खाते में जमा करना चाहती थी. इसी के लिए वह लोन लेने की कोशिश कर रही थी.
पुलिस शिकायत में कहा गया है कि 24 जुलाई को, युवती के पास एक व्यक्ति का फोन आया, उसने अपना परिचय निजी वित्त कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में दिया. इस प्रतिनिधि ने युवती को भरोसा दिया कि वह इस लोन को पूरा करा देगा और युवती को यह रकम जल्द मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में 2600 रुपए का भुगतान करना होगा. इस पर युवती ने यह रकम उसे दे दी.
ये भी पढ़ें : कोविड-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज पर फैसला वैज्ञानिक आधार पर लिया जाएगा- डॉ वी के पॉल
ये भी पढ़ें : OMICRON: 7 दिन से भी कम समय देश में दोगुनी हुई ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या, आएगी तीसरी लहर?
पुलिस ने कहा बताया कि रकम देने और जानकारी आदि देने के बाद भी जब लोन नहीं मिला तो युवती फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पहुंची. तो एक अन्य व्यक्ति ने उसे बताया कि जिस एजेंट के साथ वह काम कर रही थी, उसे कोरोना हो गया है और अब वह उसकी मदद करेगा. इस नए आदमी ने बताया कि लोन की प्रोसेस फिर से करनी होगी, इसलिए फीस फिर भरनी होगी. ऐसे ही कई मौकों पर युवती से धन मांगा गया और युवती को बताया गया कि यह रकम उसे लोन के साथ वापस मिल जाएगी.
पुलिस ने बताया कि जुलाई और सितंबर के बीच इन भुगतान करने के कारण युवती को 14.47 लाख रुपए का नुकसान हुआ. युवती को जब यह अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा (fraud) हुआ है तब उसने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fraud, Maharashtra, Police