पुणे में छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद दोनों गुट ने थाने में दर्ज कराई FIR. (सांकेतिक फोटो)
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक जूनियर कॉलेज में दो गुटों में जबरदस्त मारपीट (Fighting Between Two Group) का मामला सामने आया है. यहां दो गुटों में हुई मारपीट में कई लोगों को चोटें आई हैं. सोशल मीडिया (Social Media) में एक दूसरे के खिलाफ उकसाने वाली पोस्ट करने के बाद दोनों गुटों में मारपीट हो गई. मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद दोनों पक्षों ने FIR दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है.
पूरा मामला पुणे के एक जूनियर कॉलेज का है. उरुली कांचन इलाके के जूनियर कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों छात्र गुटों के बीच आपस में जबरदस्त मारपीट हुई. बताया गया कि दोनों गुटों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के खिलाफ उकसाने वाली पोस्ट की थी. जिसे लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई.
पढ़ें- कुत्ते ने ले ली युवक की जान! राइफल से चली गोली पीठ पर लगी… जानें कैसे हुई यह घटना
दोनों गुटों ने दर्ज कराई FIR
सोशल मीडिया पर उकसाने वाली पोस्ट के बाद दोनों गुट कॉलेज की पार्किंग में मिले. जिसके बाद पोस्ट को लेकर विवाद हो गया. दोनो में गुटों में बहसबाजी होने लगी. देखते देखते बहस मारपीट में बदल गई. दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए गए.
मारपीट में दोनों गुटों के छात्र घायल हुए हैं. घटना के बाद दोनों गुटों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. दोनों गुटों की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट भी खंगाल रही है जिसके बाद मारपीट की नौबत आई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra News, Pune news, Social media post, Students