होम /न्यूज /राष्ट्र /Motivational Story: बीमारी जिसमें 70% लोग बच भी नहीं पाते, वहां कांपते हाथों से प्रोफेशनल फोटोग्राफर बना युवक, पेश की मिसाल

Motivational Story: बीमारी जिसमें 70% लोग बच भी नहीं पाते, वहां कांपते हाथों से प्रोफेशनल फोटोग्राफर बना युवक, पेश की मिसाल

Motivational Story: विलसन सिंड्रोम बीमारी से ग्रसित प्रोफेशनल फोटोग्राफर अक्षय परांजपे को अपनी बीमारी की जानकारी 2011 में मालूम पड़ी. (Image: Instagram/@akki_Paranjape_)

Motivational Story: विलसन सिंड्रोम बीमारी से ग्रसित प्रोफेशनल फोटोग्राफर अक्षय परांजपे को अपनी बीमारी की जानकारी 2011 में मालूम पड़ी. (Image: Instagram/@akki_Paranjape_)

Motivational Story: अक्षय परांजपे (Akshay Paranjape) एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर (Photographer) हैं. उन्हें विलसन नामक गंभी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पुणे के प्रोफेशन फोटोग्राफर हैं अक्षय परांजपे
अक्षय विलसन नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं
उनका पूरा शरीर कांपता रहता है इसके बावजूद करते हैं फोटोग्राफी

motivational Story: दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं. कई लोगों में कमियां होने बावजूद वो उन्हीं कमजोरियों को अपनी मजबूती बनाते हैं. अपने मजबूत इरादे से वो कुछ ऐसा कर दिखाते हैं, जिसकी चर्चा चारों तरफ होने लगती है. ऐसा ही एक नाम है अक्षय परांजपे (Akshay paranjape) अक्षय परांजपे एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर (Photographer) हैं. अक्षय विलसन नामक एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी के कारण उनका शरीर कांपता रहता है.

एक फोटोग्राफर के लिए उसके हाथों का स्थिर होने बेहद जरूरी है. उसका हाथ स्थिर रहेगा तभी वो अच्छी फोटो खींच पाएगा. लेकिन अक्षय कांपते हाथों के बाबजूद एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं. BBC के मुताबिक अक्षय बताते हैं कि ऐसा कभी नहीं हुआ जब वो अपनी इस हालत के कारण कोई अहम मौका गंवाया हो. उन्होंने बताया कि वो अपने जीवन के खूबसूरत मौकों को कैमरे में कैद करते हैं.

कई बड़े कलाकारों का किया है फोटोशूट
बीबीसी की एक रिपोर्ट में अक्षय बताते हैं कि उनको फोटोग्राफी का शौक उनके दादा से मिला. अक्षय ने बताया कि कई बार वो कॉलेज जाने की बजाय रत्नागिरी के आस पास दिनभर फोटोग्राफी करते थे. अक्षय की उम्र 27 साल है. पिछले साल उन्होंने पुणे में अपना स्टूडियो सेटअप किया. वो प्रोडक्ट फोटोग्राफी, प्री वेडिंग शूट और फैशन फोटोग्राफी करते हैं. अक्षय ने कई बड़े कलाकारों का फोटो शूट भी किया है. उन्होंने बताया कि वो सचिन पिलगांवकर, विक्रम गोखले, मोहन जोशी, संदीप खरे, शिल्पा तुलसकर, लोकेश गुप्ते जैसे कलाकारों का फोटो शूट किया है.

Success Story: आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई के साथ किया काम, चौथे अटेंप्ट में बने IAS

अक्षय को विलसन सिंड्रोम से पीड़ित होने की जानकारी 2011 में मिली. तब वो 16 साल के थे. इस बीमारी के कारण अक्षय के लीवर और मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ा. तीन साल तक अक्षय बेड पर ही पड़े रहे, इस दौरान वो खुद से कुछ नहीं कर सकते थे. उनके परिवार वाले ही उन्हें नहलाते खिलाते थे. अक्षय ने इस बीमारी से निराश होने की बजाय इससे पार पाने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया की इस बीमारी से 70 फीसदी लोग नहीं बच पाते. ऐसे में अक्षय ने 30 प्रतिशत वाले लोगों को देखकर मोटिवेशन लिया.

" isDesktop="true" id="5286915" >
अपने दम पर 4 सालों से पुणे में रह रहे हैं अक्षय
इस बीमारी से कई लोग दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं, अक्षय ने दूसरे लोगों पर नहीं निर्भर होने का संकल्प किया. उन्होंने खुद के दम पर खड़े होने का फैसला लिया. पिछले 4 साल से अक्षय अपने दम पर पुणे में रह रहे हैं. अब उनका परिवार भी रत्नागिरी से पुणे शिफ्ट हो गया है. अक्षय फोटोग्राफी का अपना शौक पूरा कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं.

Tags: Maharashtra, Motivational Story, Pune news, Success Story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें