(कमलिका सेनगुप्ता)
नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बनी रहती हैं. संसद में महुआ अपने बोल्ड भाषणों के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में मां काली के विवादित पोस्टर पर चल रहे विवाद पर उनका दिया गया बयान भी खबरों में बना हुआ है. टीएमसी सांसद ने मां काली को लेकर कहा था कि देवी काली ‘मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली’ देवी हैं. महुआ के इस बयान के बाद देश भर में सियासी तूफान खड़ा हो गया. इस मसले पर News18 ने महुआ मोइत्रा से बात की और जानना चाहा कि इस पूरे विवाद पर उनका पक्ष क्या है? पढ़िए महुआ मोइत्रा के इंटरव्यू का सार –
News18 ने जब महुआ मोइत्रा से पूछा कि आप अपने बयानों के इर्द-गिर्द होने वाले विवाद के बारे में क्या महसूस करती हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘मेरे बयान मेरे अनुभव पर आधारित हैं. यह इस फैक्ट पर आधारित है कि कैसे मां काली को उनके भक्त पूजते हैं और मां काली मेरे लिए क्या रिप्रजेंट करती हैं. मुझे इसमें किसी तरह का कोई विवाद नजर नहीं आता है.’ महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘यह विवाद भाजपा और उसकी ट्रोल्स आर्मी द्वारा खड़ा किया गया है. BJP धर्म को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. इनका एक मात्र एजेंडा है धर्म के आधार लोगों को विभाजित करना.’
‘मैं ‘शक्ति’ उपासक और मां काली की भक्त हूं’
जब महुआ से पूछा गया कि अब आपका स्टैंड क्या है? तो उन्होंने कहा कि ‘मेरा स्टैंड क्लियर है. मैं ‘शक्ति’ उपासक और मां काली की भक्त हूं. मैं अपने बयान पर अभी भी कायम हूं. मेरा अनुभव यही है कि मां काली के भोग में मांस और शराब चढ़ाया जाता है. मैं अपने धर्म और विश्वास को लेकर बिल्कुल भी नहीं झुकने वाली हूं.’ उन्होंने कहा कि मैं एक गर्वित बंगाली और गौरवान्वित भारतीय हूं. मैं अपने मरते दम तक इसका बचाव करती रहूंगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में महुआ मोइत्रा के बयानों को लेकर FIR दर्ज की गई है. महुआ ने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर पर News18 से कहा कि ‘मैं एफआईआर दर्ज कराने वालों और बीजेपी को भी हलफनामा दायर करने की चुनौती देती हूं. बीजेपी यह साबित करे कि मां काली की पूजा के भोग में मांस और शराब नहीं चढ़ाया जाता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mahua Moitra