ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए दिल्लीवासियों को पांच गुना अधिक खर्च करना पड़ेगा. इसके अलावा ड्राइविंग टेस्ट के आधार शुल्कों में भी छह गुना की बढ़त की गई है. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों ने केंद्र की ओर से संशोधित नई दरें सोमवार से वसूलनी शुरू कर दी है.
ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए शुल्क मौजूदा 40 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति श्रेणी (मोटरसाइकिलें, कारें) कर दी गई हैं. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 200 रुपये के ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड शुल्क के लागू होने से ये शुल्क अधिक होंगे.
परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, समय पर अपने लाइसेंस का नवीकरण कराने में विफल रहने वाले आवेदक को अब 300 रुपये और विलंब के प्रत्येक वर्ष के लिए 1,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘ परिवहन विभाग के सभी 13 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) ने लोगों से संशोधित शुल्क वसूलने शुरू कर दिए हैं.’’ अधिसूचना के मुताबिक, फिटनेस प्रमाण शुल्क 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 09, 2017, 23:05 IST