पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने TMC को बताया दिल्ली का विकल्प.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly Elections) के उपचुनाव में भवानीपुर सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress), कांग्रेस के बिना कोई विपक्षीय मंच बनाने के बारे में नहीं सोच रही है लेकिन ये भी सच है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा को चुनौती देने में विफल रही है.
ममता बनर्जी ने टीएमसी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के दुर्गा पूजा संस्करण के एक लेख में यह टिप्पणी की. दिल्ली आर डाक (दिल्ली की पुकार) शीर्षक से छपे लेख के जरिए टीएमसी अध्यक्ष ने दावा किया कि उनकी पार्टी केंद्र में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का बड़ा चेहरा बनकर उभरी है. उन्होंने कहा, बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए. हमें देश के हित में एकजुट होना है. उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस के बिना किसी भी विपक्ष के बारे में नहीं सोचा है.
हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा, वास्तविकता यह है कि हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी दिल्ली में भाजपा का सामना करने में विफल रही है और पिछले दो लोकसभा चुनाव इसका सबूत हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब टीएमसी ने अपने मुखपत्र के जरिए कांग्रेस पर निशाना साथा है. पिछले हफ्ते, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता लुइज़िन्हो फलेरियो के टीएमसी में शामिल होने के बाद भी टीएमसी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए एक लेख प्रकाशित किया था.
तृणमूल कांग्रेस बंगाल में खुद को ‘मुख्य कांग्रेस’ बताते हुए दावा किया है कि कांग्रेस की विरासत अब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी के हाथों में है. इसने कांग्रेस को एक अप्रासंगिक पोचडोबा (छोटे तालाब) के रूप में उपहासपूर्ण ढंग से दिखाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central Rajasthan Lok Sabha Elections 2019, Congress, Mamata banerjee, Trinamool congress, West bengal, West Bengal Assembly Election
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत