भोपाल. जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों पर तुरंत पुलिस कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर शनिवार शाम करीब छह बजे यहां कस्तूरबा नगर में एक पानी की टंकी पर चढ़ा 45 वर्षीय व्यक्ति और उसका परिवार रविवार शाम करीब 24 घंटे बाद इस टंकी से सुरक्षित नीचे उतरा. गोविंदपुरा पुलिस थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया, रितेश गिरी, उसकी पत्नी एवं तीनों बच्चे रविवार शाम को पुलिस-प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने पर आश्वासन मिलने के बाद पानी की टंकी से उतर गये हैं. वे करीब 24 घंटे तक अपनी मांगों को लेकर इस टंकी पर चढ़े रहे.
उन्होंने कहा, हमने वेट एंड वॉच की नीति अपनाई. टंकी पर रहकर परेशान हो जाने के बाद रितेश ने अपनी मांगों पर पुलिस से बातचीत की, जिन पर गौर किया जा सकता है और हम सहमत हो गए. परिहार ने बताया कि पड़ोसी रायसेन जिले के रितेश ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर उनके परिवार के साथ मारपीट की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर इस टैंक के पास लाया जाए.
उन्होंने बताया कि मारपीट पर कार्रवाई वाली उनकी मांग पर हम सहमत हो गये लेकिन हमने उससे कहा कि पुलिस उनके जमीन विवाद को हल नहीं कर सकती क्योंकि यह राजस्व अधिकारियों और अदालत से संबंधित मामला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा पता चला है कि गिरी अपनी इन मांगों को लेकर अपने जिले रायसेन में एक बार और भोपाल में दो बार इस तरह की हरकत पहले भी कर चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya Pradesh government, Madhya pradesh news