Chamba: बस में सवार शख्स से 4.12 किलोग्राम चरस बरामद, गिरफ्तार

नशे का कारोबार. (सांकेतिक तस्वीर)
Drugs in Chamba; आरोपी शख्स चंबा जिले से है और पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी.
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 7:50 AM IST
चंबा. हिमाचल प्रदेश में चम्बा पुलिस (Chamba Police) ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की. चम्बा पुलिस ने व्यक्ति को 4 किलो 12 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक निजी बस से एक शख्स को गिरफ्तार किया. बस चम्बा (Chamba) से शिमला जा रही थी. उसमें सवार एक शख्स की तलाशी के दौरान बैग से 4 किलो 12 ग्राम चरस बरामद की.
पुलिस ने व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस कर रही पड़ताल
हिमाचल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहां से लाया था और उसके तार किस किस के साथ जुड़े हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने बताया कि चम्बा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उदयपुर में निजी बस में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को 4 किलो 12 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चम्बा जिला सलूणी का रहने वाला है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस कर रही पड़ताल
हिमाचल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहां से लाया था और उसके तार किस किस के साथ जुड़े हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने बताया कि चम्बा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उदयपुर में निजी बस में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को 4 किलो 12 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चम्बा जिला सलूणी का रहने वाला है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.