लंदन में भारतीय अधिकारियों ने खालिस्तानी तत्वों को एक बड़े तिरंगे के साथ जवाब दिया. (फोटो Twitter/ @IndianSinghh और फाइल)
नई दिल्ली. शीर्ष ब्रिटिश अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि खालिस्तान अलगाववादियों (Khalistan Separatists) द्वारा भारतीय उच्चायोग के ऊपर लगे भारत के राष्ट्रीय ध्वज को गिराए जाने को लेकर उपजे गुस्से के बीच सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को ‘गंभीरता से’ लेगी. भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस घटना को ‘अपमानजनक’ और ‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’ बताया. जबकि लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि उन्होंने ‘हिंसक अव्यवस्था और बर्बरता की निंदा की’.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब पुलिस कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश कर रही है. वहीं लंदन में भारतीय अधिकारियों ने खालिस्तानी तत्वों को एक बड़े तिरंगे के साथ जवाब दिया. जबकि विदेश मंत्रालय ने अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा की गई कार्रवाईयों पर भारत के ‘कड़े विरोध’ को व्यक्त करने के लिए रविवार की देर शाम नई दिल्ली में सबसे वरिष्ठ यूके राजनयिक को तलब किया. ब्रिटिश सरकार को भारतीय सुरक्षा चिंताओं के प्रति अधिक उत्तरदायी और जवाबदेह कैसे बनाया जाए, इस पर सरकार की उच्चतम स्तर पर गंभीर चर्चा चल रही है.
यह है लंदन की घटना पर 10 बड़े अपडेट-
.
Tags: Amritpal Singh, Khalistani