कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान.
नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में पहुंचे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (mani shankar aiyar) ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत को पाकिस्तान से बातचीत की पेशकश करनी चाहिए. मणिशंकर अय्यर बोले,’मैं हमेशा पाकिस्तान के साथ बात करते के पक्ष में हूं. मैं वहां 3 साल रहा था. मैंने देखा है कि पाकिस्तान की आम जनता अमन चाहती है, चैन चाहती है. हम ऐसे कुछ कदम उठाएं जिससे पाकिस्तान के साथ बातचीत तो शुरू हो. ‘ अब अय्यर के इस बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. विपक्ष इसे अब कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम बता रही है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी आशीष सूद ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अय्यर का बयान कांग्रेस का असली चेहरा दिखाता है. इनको लगता है कि पाकिस्तान की बात करने पर भारत के मुसलमान इनको वोट दे देंगे. ये वोट तलाशों यात्रा है. भारत का मुसलमान भारत से प्यार करता है. पाकिस्तान परस्त हो कर आपको लगता है कि इससे आपको मुसलमानों के वोट मिल जाएंगे तो ये होगा नहीं. भारत की जनता राहुल की रीपैकेजिंग नहीं होने देगी.
महबूबा मुफ्ती भी हुईं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा से अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर शुरू की. एक दिन पहले पार्टी की ओर से सुरक्षा चूक का आरोप लगाने के बाद यात्रा को अनंतनाग में अस्थाई रूप से रोक दिया गया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.
अवंतीपोरा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नजर आईं. महबूबा मुफ्ती की पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए. भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा बलों ने यात्रा की अगली जगह तक जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, India and Pakistan, Rahul gandhi
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम
लाइसेंस है... इंजेक्शन लिए हैं क्या? ऑडी खरीदने पर ट्रोल हुईं 13 साल की रीवा अरोड़ा, 'उरी' की एक्ट्रेस से चिढ़ गए लोग!