Advertisement

मनमोहन सिंह ने कहा, कोरोना के खिलाफ जंग में ज्यादा से ज्यादा जांच जरूरी

Last Updated:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कांग्रेस की ओर से जारी एक वीडियो में कहा कि जांच और संक्रमितों का पता लगाना इस समस्या से लड़ने में सबसे जरूरी है.

मनमोहन सिंह ने कहा, कोरोना के खिलाफ जंग में ज्यादा से ज्यादा जांच जरूरीपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने रविवार को कहा कि आक्रामक जांच सुविधाओं के बिना, भारत कोविड-19 (COVID-19) के कारण आ रही चुनौतियों से नहीं निपट सकता है. सिंह ने कांग्रेस की ओर से जारी एक वीडियो में कहा कि जांच और संक्रमितों का पता लगाना इस समस्या से लड़ने में सबसे जरूरी है. पर्याप्त जांच नहीं होने के कारण समस्या बढ़ रही है. ज्यादा से ज्यादा जांच करके ही इसे खत्म किया जा सकता है. इस वीडियो में विभिन्न नेताओं के विचारों को शेयर किया गया. ये नेता सिंह की अध्यक्षता में बने सलाहकार समूह के सदस्य हैं जो विभिन्न मामलों पर पार्टी के विचारों को निरूपित करते हैं. उन्होंने प्रवासी मजदूरों के संबंध में मानवता, संरक्षण और आर्थिक सुरक्षा के विषय पर भी जोर दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रवासियों के संरक्षण के लिए पार्टी के पास एक विस्तृत रूपरेखा होनी चाहिए. हमें इस बात पर जोर देना चाहिए कि प्रवासी श्रमिक सुरक्षित रहें. लेकिन हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि इस बात को अमल में लाने के लिए असल जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी. विभिन्न राज्य सरकारें इस समस्या को सुलझाने के लिए विभिन्न कार्य प्रणालियां चुन सकती हैं. गांधी ने कहा, हमारी प्रवासी कामगार रणनीति में संरक्षण भी शामिल होना चाहिए. उनकी समस्या इसके केंद्र में रहनी चाहिए. प्रवासी मजदूर की आवाजाही दो राज्यों पर निर्भर होनी चाहिए और उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए.

कांग्रेस ने वीडियो साझा करते हुए कहा, “कोविड-19 से जंग लड़ने में परीक्षण और संक्रमितों की खोज अहम है. प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए मानवता, संरक्षण एवं वित्तीय सुरक्षा का रुख अपनाया जाना चाहिए. आगे बढ़ने का केवल यही रास्ता है.” पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि प्रवासी मजदूर जिस राज्य से आया है यह उस राज्य पर छोड़ देना चाहिए कि वह अन्य राज्यों से अपने कामगारों को निकालने के तरीके ढूंढे. लेकिन ज्यादातर को वहीं रहना होगा जहां वे हैं. उन्हें तत्काल नकद और अनाज दिए जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: देश में मृतक संख्या हुई 824, कुल संक्रमित 26,496- जानें 10 ख़ास बातें

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, सरकार इस जंग में पिछड़ रही है और हमें देश के लोगों के लिए सरकार पर दवाब बनाना होगा. साथ ही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की वित्तीय कार्य योजना-1 असल में सफल नहीं हुई और सरकार को और प्रयास करने की जरूरत है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जांच सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि देश में तीन गुना जांच करने की क्षमता है.

उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत आबादी की जांच करने के स्तर पर पहुंचने के लिए हमें करीब एक करोड़ जांच करनी होंगी. पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए आवश्यक है कि हम सामूहिक रूप से विचार करें और लॉकडाउन के चलते आ रही समस्याओं से निपटने के लिए बेहतर योजना सामने रखें. कांग्रेस ने यह भी कहा कि पार्टी का मानना है कि वार्ता एवं संवाद से ही समाधान निकलेंगे.

ये भी पढ़ें: मास्क पहनने वाले को ना समझे बीमार, यहां पढ़ें PM के मन की बात की 10 खास बातें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
मनमोहन सिंह ने कहा, कोरोना के खिलाफ जंग में ज्यादा से ज्यादा जांच जरूरी
और पढ़ें