अस्पताल में भर्ती महिला से रेप के आरोप में कंपाउंडर हिरासत में. (कॉन्सेप्ट इमेज)
नई दिल्ली: एक टीचर हमेशा अपने अच्छे गुणों के लिए जाना जाता है. टीचर को लोग हमेशा सम्मान के भावना से देखते हैं क्योंकि एक टीचर ही एक बच्चे के भविष्य का निर्माण करता है. 5 सितंबर टीचर्स डे है और ऐसे मौके पर एक महिला टीचर की हैरान करने वाली हरकत सामने आई है. महिला टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसने टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया. एक 39 वर्षीय टीचर ने अपने 14 वर्षीय स्टूडेंट को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया. हालांकि यह मामला भारत का नहीं है.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार जिस महिला टीचर ने छात्र के साथ यह घिनौनी हरकत की उसका नाम क्रिस्टल जैक्सन है. क्रिस्टल 39 वर्ष की है और वह विवाहित भी है. वह कैलिफोर्निया में माउंटेन व्यू इंडिपेंडेंट स्कूल में एक टीचर के तौर पर काम करती थी. 14 साल के बच्चे के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक 39 साल की टीचर को गिरफ्तार किया गया है.
क्रिस्टल डनलप लीडरशिप एकेडमी सेशन में पढ़ाने के लिए जाती थी. इस बीच सेशन में पढ़ने के लिए आने वाले एक 14 वर्षीय बच्चे पर उसकी नियत बिगड़ गई. कहा जा रहा है क्रिस्टल ने बच्चे के साथ रेप किया. इतना ही नहीं उसने एक बार नहीं तीन बार बच्चे के साथ रेप किया.
जब कैलिफोर्निया की इंटरनेट क्राइम्स अगेंस्ट टिल्ड्रेन टास्क फोर्स को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने क्रिस्टल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. इसके बाद इस मामले की लगभग एक साल तक जांच चली. पुलिस अधिकारियों को जांच में पता चला कि पहले तो क्रिस्टल ने बच्चे के साथ गंदी हरकतें की, बाद में ओरल सेक्स किया और फिर उसका रेप किया. इस मामले में बाद में टीचर क्रिस्टल को जमानत दे दी गई.
.