श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गुपकार गठबंधन से डरी हुई है. क्योंकि अगर हम एक साथ आते हैं तो घाटी में उनकी भयानक योजना नाकाम हो जाएगी.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में केंद्र सरकार की नीति विफल रही है और उन्हें फिर से अटल बिहारी वाजपेयी और मुफ्ती मोहम्मद सईद की पॉलिसी के साथ वापस लौटना पड़ेगा. कश्मीर घाटी से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही हैं.
27 मई को महबूबा मुफ्ती आतंकियों की गोली की शिकार हुई अमरीन भट के परिवार से मिलने पहुंची. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को निशाने पर लिया. महबूबा ने कहा कि, उपराज्यपाल की ओर से किसी ने भी अमरीन के परिजनों से मुलाकात करने की जहमत नहीं उठाई. बीजेपी ने कश्मीर में ऐसे हालात बना दिए हैं जो दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं.
वहीं महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा था और इसे बीजेपी का विस्तार करार दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें जनसंख्या के आधार की अनदेखी की गई इसलिए हम इसे सिरे से खारिज करते हैं.
बता दें कि इससे पहले कल जम्मू कश्मीर की विशेष अदालत ने महबूबा मुफ्ती की बहन रूबैया सईद को समन जारी किया था. उन्हें 1989 में हुए उनके अपहरण से जुड़े मामले में 15 जुलाई को पेश होने को कहा है. अपहरण की इस घटना को यासीन मलिक के संगठन ने अंजाम दिया था. गौरतलब है कि टेरर फंडिंग मामले में हाल ही में दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaamu kashmir, Mehbooba mufti, PM Modi