होम /न्यूज /राष्ट्र /जमानत के बाद एंटीगा लौटे मेहुल चौकसी ने कहा- पहले लौटना चाहता था भारत लेकिन अब नहीं

जमानत के बाद एंटीगा लौटे मेहुल चौकसी ने कहा- पहले लौटना चाहता था भारत लेकिन अब नहीं

डोमिनिका में व्हीलचेयर पर मेहुल चौकसी

डोमिनिका में व्हीलचेयर पर मेहुल चौकसी

Mehul Choksi Case: मेहुल चोकसी ने डोमिनिका की अदालत में कहा था कि एंटीगा में उसका बेहतर इलाज हो सकता है. चोकसी के अनुर ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का घोटाला कर फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने कहा है कि वो पहले भारत लौटने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन अब नहीं. बता दें कि दो दिन पहले ही भगोड़े चोकसी को डोमिनिका की कोर्ट (Dominica Court) से जमानत मिली है. अब वो एक बार फिर से एंटीगा पहुंच गया है. डोमिनिका में वो 52 दिनों तक रहा.

    मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने उसका एक ऑडियो मैसेज मीडिया से शेयर किया है. इसमें चोकसी ने कहा, ‘मैं घर वापस आ गया हूं लेकिन इस यातना ने मेरी आत्मा पर स्थायी निशान छोड़े हैं. मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मेरा सारा कारोबार बंद करके और मेरी सारी संपत्तियां जब्त करने के बाद, भारतीय एजेंसियों द्वारा मेरे अपहरण का प्रयास किया जाएगा. मैं हमेशा इसके बारे में सुन रहा था लेकिन मुझे कभी विश्वास नहीं हुआ कि वे इस हद तक जा सकते हैं.’

    62 साल के चोकसी ने आगे इस मैसेज में कहा, ‘मैंने कई बार कहा है कि खराब स्वास्थ्य के कारण मैं यात्रा करने में सक्षम नहीं हूं और भारतीय एजेंसियों को यहां एंटीगा में आकर पूछताछ करने की पेशकश की. लेकिन इस अमानवीय अपहरण की मुझे कभी उम्मीद नहीं थी.’

    ये भी पढ़ें:- जिस स्‍टेशन पर मोदी कभी बेचते थे चाय, उसकी कुछ इस तरह बदल गई तस्‍वीर

    चोकसी ने आगे कहा, ‘हालांकि अब तक, मैं भारत में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए वापसी पर गंभीरता से विचार कर रहा था. मेरी मेडिकल कंडीशन बहुत खराब है और मेरे अपहरण के बाद पिछले 50 दिनों में ये और खराब हो गई है. मैं भारत में अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद आशंकित हूं. ये इतना अमानवीय था… मुझे नहीं पता कि मैं सामान्य मानसिक या शारीरिक स्थिति में वापस आ पाऊंगा या नहीं.’

    बता दें कि मेहुल चोकसी ने डोमिनिका की अदालत में अपने इलाज के लिए जमानत की मांग की थी. चोकसी ने कहा था कि एंटीगा में उसका इलाज बेहतर हो सकता है. चोकसी के अनुरोध को डोमिनिका की अदालत ने मान लिया, लेकिन शर्त रखी कि वह जब यात्रा करने के लिए फिट हो जाएगा तो उसके बाद डोमिनिका लौट आएगा. सुनवाई के दौरान भारतीय अधिकारियों ने भी अपना पक्ष रखा था. ऐसी उम्‍मीद की जा रही थी कि भारत के अधिकारी अदालत को इस बात के लिए मनाने में कामयाब होंगे और चोकसी को भारत भेज दिया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

    Tags: Antigua and Barbuda, Mehul choksi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें