Video: मैं एक चौकीदार हूं, आप भी हैं ना?- गोहपुर में PM मोदी

PM मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके हितों की रक्षा यह चौकीदार ही कर सकता है. इस चौकीदार से आपको प्यार है और उन्हें खौफ है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 30, 2019, 5:27 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को असम में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज एक तरफ दमदार चौकीदार है और दूसरी तरफ महामिलावट वाले परिवार हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके हितों की रक्षा यह चौकीदार ही कर सकता है. इस चौकीदार से आपको प्यार है और उन्हें खौफ है. उन्होंने कहा कि ये लोग चौकीदार का विरोध करते-करते, आज भारत का ही विरोध करने लगे हैं. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के साथ 'मैं भी चौकीदार' के नारे भी लगाए.
रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, " यहां की महान संतान लासित बोरफूकन ने एक बात कही थी कि कोई भी मामा देश से बड़ा नहीं होता. लेकिन कांग्रेस के लिए हर वो मामा देश हित से बड़ा है, जो उनके स्वार्थ में उनका साथ देता है."
मोदी ने कहा कि मिशेल मामा, क्वात्रोची मामा, ऐसे अनेक मामा हैं, जिनके लिए इन्होंने देश तक को दांव पर लगा दिया. 11 अप्रैल के दिन आपके पास चौकीदार को मजबूत करके देश के दलालों और घुसपैठियों को कड़ा संदेश देने का अवसर है.
ये भी पढ़ें: असम रैली में बोले पीएम मोदी- लटकाने और भटकाने में कांग्रेस को मास्टरी हासिल है
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके हितों की रक्षा यह चौकीदार ही कर सकता है. इस चौकीदार से आपको प्यार है और उन्हें खौफ है. उन्होंने कहा कि ये लोग चौकीदार का विरोध करते-करते, आज भारत का ही विरोध करने लगे हैं. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के साथ 'मैं भी चौकीदार' के नारे भी लगाए.
#WATCH "Mein ek chowkidar hun, mein ek chowkidar hun...aap bhi hain na?", asks Prime Minister Narendra Modi to the public present at his rally in Gohpur, Assam. pic.twitter.com/MhmtlI5Z46
— ANI (@ANI) March 30, 2019
रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, " यहां की महान संतान लासित बोरफूकन ने एक बात कही थी कि कोई भी मामा देश से बड़ा नहीं होता. लेकिन कांग्रेस के लिए हर वो मामा देश हित से बड़ा है, जो उनके स्वार्थ में उनका साथ देता है."
मोदी ने कहा कि मिशेल मामा, क्वात्रोची मामा, ऐसे अनेक मामा हैं, जिनके लिए इन्होंने देश तक को दांव पर लगा दिया. 11 अप्रैल के दिन आपके पास चौकीदार को मजबूत करके देश के दलालों और घुसपैठियों को कड़ा संदेश देने का अवसर है.
ये भी पढ़ें: असम रैली में बोले पीएम मोदी- लटकाने और भटकाने में कांग्रेस को मास्टरी हासिल है
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स