राहुल ईश्वर की फाइल फोटो
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन की अगवाई कर रहे कार्यकर्ता राहुल ईश्वर पर एक अज्ञात महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. फेसबुक पर MeToo हैशटैग के साथ शेयर की गई अपनी पोस्ट में महिला ने कहा कि राहुल ईश्वर ने 15 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था. वहीं ईश्वर ने इस आरोप को राजनीतिक रूप से प्रेरित और झूठा करार दिया है और कहा कि इस तरह के झूठे आरोप मी टू कैंपेन की विश्वसनीयता को ही खत्म कर देंगे.
केरल की एक जानी मानी कलाकार ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'वर्ष 2003-2004 में मैं 12वीं में पढ़ती थीं और उस समय ईश्वर युवाओं के बीच काफी चर्चित थे. तभी एक दोस्त के जरिए उनकी दोस्ती राहुल से हुई, जिससे वह काफी खुश थीं. एक दिन ईश्वर ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि उस समय मेरी मां भी घर पर होगी और हम वहां बैठकर बातें कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें- 'चुनाव बाद #MeToo कैंपेन शुरू कर सकते हैं कांग्रेस के सहयोगी'
महिला ने बताया कि मैं राहुल के घर यह सोचकर गई कि मेरी मुलाकात उनकी मां से भी होगी, लेकिन उनके फ्लैट में जाते ही मुझे अहसास हुआ कि उनकी मां वहां नहीं है. मैं उस समय बहुत छोटी थी इसलिए काफी डर गई. ईश्वर ने मुझे बताया कि उनकी मां अभी बाहर गई हैं और जल्द ही लौट आएंगी. उन्होंने मुझे बैठने के लिए कहा और एक पॉर्न फिल्म चला दी जिससे मैं असहज महसूस करने लगी. इसके बाद उन्होंने मुझे अपना फ्लैट दिखाया और अपने कमरे में मुझे छूने और किस करने की कोशिश की. मुझे लगा कि मैं वहां फंस गई हूं मैं नहीं जानती थी कि इस पर कैसी प्रतिक्रिया दूं तो मैं पीछे हट गई और उन्हें मना किया. इसके बाद उन्होंने कई बार ऐसी हरकत की जिसके बाद मैं वहां से चली गई.'
ये भी पढ़ें- #MeToo पर राज ठाकरे बोले- नाना पाटेकर 'सनकी' हैं लेकिन ऐसा नहीं कर सकते
वहीं अयप्पा धर्म सेना के अध्यक्ष राहुल ईश्वर ने इन आरोंपों को मनगढ़ंत बताते हुए खारिज किया है. उन्होंने दावा किया कि विपरीत विचारधारा वाले लोगों की तरफ से साजिश के तहत यह आरोप लगाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन आरोपों को लेकर मेरी दादी, मां और बीवी मीडिया से बात करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Facebook, Me Too, Sabrimala, Sexual Abuse