होम /न्यूज /राष्ट्र /गृह मंत्रालय ने कहा- देश भर में NRC कराने पर कोई फैसला नहीं, बस रोहिंग्याओं की हो रही पहचान

गृह मंत्रालय ने कहा- देश भर में NRC कराने पर कोई फैसला नहीं, बस रोहिंग्याओं की हो रही पहचान

गृह मंत्रालय ने संसद में बताया कि NRC पर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

गृह मंत्रालय ने संसद में बताया कि NRC पर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

बता दें कि सरकार (Government) ने अवैध रूप से देश में रह रहे रोहिंग्या प्रवासियों (Illegal Rohingya migrants) को देश की ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान एक बार फिर राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) का मुद्दा उठा. संसद में जवाब देते हुए गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की ओर से साफ किया गया कि अभी तक राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एनआरसी को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से ये जरूर बताया गया है कि रोहिंग्‍याओं की पहचान की जा रही है और उन्‍हें वापस भेजने की तैयारी चल रही है. बता दें कि सरकार ने अवैध रूप से देश में रह रहे रोहिंग्या प्रवासियों (Illegal Rohingya migrants) को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है.

    गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है देश में राष्‍ट्रीय नागरिक पंजीकरण का मुद्दा पिछले काफी समय से बना हुआ है. संसद के माध्‍यम से हम बता देना चाहते हैं कि देश में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है. बता दें कि संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्‍यानंद राय ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि रोहिंग्‍या समेत तमाम अवैध प्रवासी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और आए दिन उनके अवैध गतिविधि में शामिल होने की रिपोर्ट सामने आती रहती है.

    इसे भी पढ़ें :- गृह मंत्रालय ने संसद में बताया- पाकिस्तान ने मार्च से जून के बीच 6 बार किया सीजफायर का उल्लंघन

    उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है, जिसमें भारत से रोहिंग्‍याओं के प्रत्‍यर्पण न करने का आग्रह किया गया है. हालांकि ये मामला अभी विचाराधीन है और कोर्ट से इस संबंध में कोई ऑर्डर भी नहीं दिया गया है.

    इसे भी पढ़ें :- CAA के नियम-कायदे बनाने में और देरी, गृह मंत्रालय ने मांगा छह महीने का वक्त

    अब तक दो लोगों ने जम्‍मू-कश्‍मीर में खरीदी जमीन
    मंगलवार को संसद में सवाल पूछा गया कि जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दो साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद अब तक कितने बाहरी लोगों ने जम्मू-कश्‍मीर में जमीन खरीदी है. इस पर सरकार ने जवाब दिया कि 2019 के बाद से अब तक सिर्फ दो बाहरी लोगों ने जम्‍मू-कश्‍मीर में जमीन खरीदी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर में अब जमीन खरीदने में लोगों को अब किसी भी तरह की कठिन प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

    Tags: Ministry of Home Affairs, Monsoon Session, Parliament

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें