अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ अच्छा सलूक नहीं होने की एक और खबर सामने आने के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह ऐसे सभी घटनाक्रमों को गंभीरता से ले रही है और जवानों तथा उनके भोजन को लेकर स्थिति में सुधार के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कई चीजें प्रकाश में आई हैं और हम उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं. हम इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं घटें.
रिजीजू सीआरपीएफ के एक जवान के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. जवान ने वीडियो में अपनी पहचान जीत सिंह के तौर पर की है. जवान ने दावा किया था कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को सेना के समतुल्य सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. कुछ दिन पहले ही बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने दावा किया था कि सीमा पर तैनात जवानों को खराब गुणवत्ता का खाना दिया जा रहा है.
रिजीजू ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता सुधारने की जरूरत है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी जवानों के कल्याण के लिए काम करने की है.
सीआरपीएफ जवान के दावे पर गृह राज्यमंत्री ने कहा कि मुद्दे की उचित तरीके से जांच होनी चाहिए और विस्तृत रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में पूरी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. अभी टिप्पणी करना उचित नहीं है. यादव के दावों का जिक्र करते हुए रिजीजू ने कहा कि बीएसएफ से एक रिपोर्ट मिली है और जवानों को अच्छा खाना परोसे जाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीएसएफ जवान वाले मामले को निजी तौर पर देख रहे हैं और बल को सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CRPF
FIRST PUBLISHED : January 12, 2017, 18:37 IST