सरकार ने कहा- दिखा लॉकडाउन का असर, 3.4 के बजाय 7.5 दिन में दोगुने हो रहे केस

स्वास्थ्य विभाग की प्रेस कॉफ्रेंस
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Health Ministry Joint Secretary Lav Agarwal) ने कहा कि कुछ राज्यों में मामले डबल होने की दर 20-30 दिनों से अधिक है. गोवा में अब कोरोना का कोई केस नहीं है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 20, 2020, 5:10 PM IST
नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Health Ministry Joint Secretary Lav Agarwal) ने सोमवार को दैनिक प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मामले अब 7.5 दिन में डबल हो रहे हैं जबकि लॉकडाउन (Lockdown) से पहले लगभग 3.4 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही थी. 18 राज्यों में बेहतर प्रदर्शन देखा गया है. लव अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राजीव गांधी स्पेशियलिटी का दौरा किया और स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की.
कुछ राज्यों में डबल का यह दर 30 दिन से भी ज्यादा
लव अग्रवाल ने कहा कि कुछ राज्यों में मामले डबल होने की दर 20-30 दिनों से अधिक है. ओडिशा और केरल में यह दर 30 दिन से भी ज्यादा है. गोवा में अब कोरोना वायरस का कोई भी सक्रिय केस नहीं है. जो पुराने मरीज थे, वे ठीक हो चुके हैं.
इन राज्यों में इतने दिन में डबल हो रहे केसलव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में 8.5 दिन में मामले डबल हो रहे हैं. जबकि कर्नाटक में 9.2 दिन, तेलंगाना में 9.4 दिन में, आंध्र प्रदेश में 10.6 दिन में, जम्मू-कश्मीर में 11.5 दिन, पंजाब में 13.1 दिन, छत्तीसगढ़ में 13.3 दिन, तमिलनाडु में 14 दिन और बिहार में 16.4 दिन में मामले डबल हो रहे हैं.
देश के 59 जिलों में 14 दिन से कोई केस नहीं
लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 59 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में डबलिंग रेट की औसत देश की औसत से बेहतर है. उन्होंने कहा कि कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है. इन जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आकलन किया जा रहा है. साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है.
24 घंटे में 1553 नए केस, 36 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,553 मामले आए और 36 लोगों की मौत हुई. अब तक 2,546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 14.75 फीसदी है. ओडिशा और केरल में कोरोना वायरस की वृद्धि में गिरावट आई है.
वहीं आईसीएमआर ने कहा कि कोरोना वायरस के 100 मरीजों में से 80 प्रतिशत में लक्षण नजर नहीं आते या बेहद मामूली लक्षण दिखते हैं. संक्रमित लोगों में से 15 प्रतिशत मामले गंभीर होते हैं जबकि पांच प्रतिशत बेहद गंभीर मामले होते हैं.
ये भी पढ़ें:-
कोरोना वायरस: 24 घंटे में 1550 नए केस, 35 की मौत, कुल मामले 17255
UP के 52 जिलों में 1176 लोग कोरोना पॉजिटिव, मऊ, एटा, सुल्तानपुर में नए मरीज
कुछ राज्यों में डबल का यह दर 30 दिन से भी ज्यादा
लव अग्रवाल ने कहा कि कुछ राज्यों में मामले डबल होने की दर 20-30 दिनों से अधिक है. ओडिशा और केरल में यह दर 30 दिन से भी ज्यादा है. गोवा में अब कोरोना वायरस का कोई भी सक्रिय केस नहीं है. जो पुराने मरीज थे, वे ठीक हो चुके हैं.
इन राज्यों में इतने दिन में डबल हो रहे केसलव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में 8.5 दिन में मामले डबल हो रहे हैं. जबकि कर्नाटक में 9.2 दिन, तेलंगाना में 9.4 दिन में, आंध्र प्रदेश में 10.6 दिन में, जम्मू-कश्मीर में 11.5 दिन, पंजाब में 13.1 दिन, छत्तीसगढ़ में 13.3 दिन, तमिलनाडु में 14 दिन और बिहार में 16.4 दिन में मामले डबल हो रहे हैं.
देश के 59 जिलों में 14 दिन से कोई केस नहीं
लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 59 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में डबलिंग रेट की औसत देश की औसत से बेहतर है. उन्होंने कहा कि कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है. इन जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आकलन किया जा रहा है. साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है.
24 घंटे में 1553 नए केस, 36 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,553 मामले आए और 36 लोगों की मौत हुई. अब तक 2,546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 14.75 फीसदी है. ओडिशा और केरल में कोरोना वायरस की वृद्धि में गिरावट आई है.
वहीं आईसीएमआर ने कहा कि कोरोना वायरस के 100 मरीजों में से 80 प्रतिशत में लक्षण नजर नहीं आते या बेहद मामूली लक्षण दिखते हैं. संक्रमित लोगों में से 15 प्रतिशत मामले गंभीर होते हैं जबकि पांच प्रतिशत बेहद गंभीर मामले होते हैं.
ये भी पढ़ें:-
कोरोना वायरस: 24 घंटे में 1550 नए केस, 35 की मौत, कुल मामले 17255
UP के 52 जिलों में 1176 लोग कोरोना पॉजिटिव, मऊ, एटा, सुल्तानपुर में नए मरीज