कौसर मुनीर ने कहा- देश में टॉयलेट बनाने पर अभी बहुत काम करने की है जरूरत.
नई दिल्ली. मिशन पानी (Mission Paani) का संकल्प और देश की स्वच्छता के उद्देश्य के साथ शुरू हुए News18 के मिशन पानी कार्यक्रम में पहुंचीं फिल्म गीतकार और पटकथा लेखक कौसर मुनीर (Kausar Munir) ने कहा कि इसके जरिए मैं आज यहां पर काफी जागरूक हुई हूं. उन्होंने कहा कि जैसा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने कहा कि प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए तभी एक माहौल बनेगा, एक जनआंदोलन बनेगा, ये पूरी तरह से सही है. उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया की हस्तियों को लोग फॉलो करते हैं और उनकी कही बातों को मानते भी हैं. ऐसे में जरूरी है कि फिल्मी दुनिया के ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम के साथ जुड़ें.
कौसर मुनीर ने कहा कि अक्षय कुमार इस कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया में रहते हुए टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैड मैन जैसी फिल्में की हैं. इस फिल्म के साथ मैं भी जुड़ी रही हूं. इस तरह की फिल्में केवल मनोरंजन के लिए नहीं होती हैं. इस तरह की फिल्म में जब अक्षय कुमार जैसे अभिनेता अपनी बात रखता है तो उसका असर काफी ज्यादा होता है. मैं खुद इस बात को कहती हूं कि फिल्म स्टूडियो में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं खुद इस चीज से परेशान हूं.
मुंबई के बड़े-बड़े स्टूडियो में जब महिलाओं और पुरुषों के लिए टॉयलेट अलग-अलग नहीं हैं तो मैं समझ सकती हूं कि गांवों और दूर दराज के इलाकों में क्या स्थिति होगी. उन्होंने कहा कि इस ओर अभी बहुत काम करने की जरूरत है और इसे जन आंदोलन और जन भागीदारी के साथ ही आगे बढ़ाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें :- Water Crisis: दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले 44% परिवार बोतलबंद पानी पर निर्भर
देश को इस गंभीर मुसीबत से बचाने के लिए आप भी शपथ लें-
हम भारत के वासी
एक स्वच्छ और स्वस्थ विश्व बनाने का,
हर रोग से लड़ने का,
सफाई की ओर बढ़ने का,
और भारत के हर वासी को साफ पानी
और प्रसाधन सुविधाएं दिलाने का
प्रण लेते हैं
इसे भी पढ़ें :- Mission Paani: NCW की रिपोर्ट में दावा, 2.5 किमी. पैदल चलकर आज भी पानी ला रही महिलाएं
देश को गंदगी से मुक्त रखने के लिए भी शपथ लेकर बनें मुहिम का हिस्सा
हम भारत के वासी
एक स्वच्छ और स्वस्थ विश्व बनाने का
हर रोग से लड़ने का,
समग्र स्वच्छता की ओर बढ़ने का,
और भारत के हर वासी को शुद्ध पेयजल
और समग्र स्वच्छता सुनिश्चित करने का प्रण करते हैं.
हम प्रण करते हैं ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘जल जीवन मिशन’ को सफ़ल बनाने का पूर्ण मनोयोग से प्रयास करेंगे
जय स्वच्छता
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mission Paani, Narendra modi, News18 Mission Paani, Pm narendra modi, Swachh Bharat Mission, Swachh Bharat Mission-Urban