होम /न्यूज /राष्ट्र /Mission Paani: क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने कहा- सभी के लिए जरूरी है मिशन पानी में सहयोग करना

Mission Paani: क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने कहा- सभी के लिए जरूरी है मिशन पानी में सहयोग करना

स्मृति मंधाना ने कहा, देश में शौचालय के बिना जीवन अनहेल्दी और सेहत के लिए खतरनाक है.

स्मृति मंधाना ने कहा, देश में शौचालय के बिना जीवन अनहेल्दी और सेहत के लिए खतरनाक है.

Smriti Mandhana on Mission Paani: वर्ल्ड टॉयलेट डे (World Toilet Day) के खास मौके पर हर बार की तरह इस बार Network18 and ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. वर्ल्ड टॉयलेट डे (World Toilet Day) के खास मौके मिशन पानी (Mission Paani) का संकल्‍प और देश की स्‍वच्‍छता के उद्देश्‍य के साथ शुरू हुए News18 के मिशन पानी कार्यक्रम में
    महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा, ‘भारत की स्थिरता सभी के लिए स्वच्छ पानी और सुरक्षित स्वच्छता पर निर्भर करती है. शौचालय के बिना जीवन अस्वस्थ और असम्मानजनक और खतरनाक है.’ इस पहल की तारीफ करते हुए स्मृति मंधाना ने कहा, ‘मिशन पानी के तहत सभी को जुड़ना चाहिए और देश के हर नागरिक को स्वच्छ पानी मिल सके ये कोशिश करनी चाहिए.’

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने अध्ययन में पाया गया कि एक ग्रामीण महिला सिर्फ पानी लाने के लिए साल में 14,000 किमी से अधिक पैदल चलती है. शहरी भारत की स्थिति भी ठीक नहीं है. शहरी क्षेत्रों में महिलाएं इतनी दूर तक नहीं चल पाती हैं, लेकिन सड़क किनारे लगे नलों या पानी के टैंकरों से पानी लेने के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़ी रहती हैं.

    इसे भी पढ़ें :- Water Crisis: दिल्‍ली की झुग्गियों में रहने वाले 44% परिवार बोतलबंद पानी पर निर्भर

    " isDesktop="true" id="3857767" >

    इसे भी पढ़ें :- Mission Paani: NCW की रिपोर्ट में दावा, 2.5 किमी. पैदल चलकर आज भी पानी ला रही महिलाएं

    आंकड़ों से पता चलता है कि भारत के पास दुनिया के मीठे पानी के संसाधनों का केवल 4% है जबकि भारत की आबाद 130 करोड़ से अधिक है. इसके बावजूद देश का एक बड़ा हिस्‍सा अभी भी पाइप से पानी की आपूर्ति और पीने लायक पानी की कमी से जूझ रहा है.

    Tags: Mission Paani, News18 Mission Paani, Pm narendra modi, Swachh Bharat Mission, Swachh Bharat Mission-Urban

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें