सांकेतिक तस्वीर
कांग्रेस विधायक हमिंगडेलोवा खियांगटे ने सोमवार को मिजोरम विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. वह राज्य में 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देने वाले सत्ताधारी पार्टी के चौथे विधायक बन गए हैं.
इस इस्तीफे के साथ ही 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या कम होकर 30 रह गई है, जबकि विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के सदस्यों की संख्या छह है. चार सीटें खाली हैं.
पूर्वोत्तर में मिजोरम ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस सत्ता में है.
विधानसभा सचिवालय सूत्रों ने बताया कि खियांगटे ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष हिफेई को उनके सरकारी आवास पर सौंपा.
सम्पर्क किए जाने पर खियांगटे ने कहा कि वह अपने निर्णय के पीछे के कारणों और भविष्य की कार्ययोजना मंगलवार को घोषित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Assembly Elections 2018, BJP, Congress, Mizoram