तनिष्क के विज्ञापन का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ था.
कच्छ. गुजरात (Gujarat) के कच्छ जिले के गांधीधाम में जूलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) के विज्ञापन को लेकर गुस्साई भीड़ के कंपनी के शोरूम पर धावा बोलने की खबरों का कच्छ के एसपी मयूर पाटिल ने खंडन किया है. पाटिल ने कहा कि 12 अक्टूबर को दो लोग कच्छ के गांधीधाम स्थित तनिष्क के शोरूम आए थे और गुजराती में माफीनामा चिपकाने की मांग की थी. दुकान मालिक ने उनकी मांग पूरी कर दी थी लेकिन उन्हें कच्छ से धमकी भरे फोन आए थे. दुकान पर हमले की बात गलत है. मयूर पाटिल ने कहा कि हमले की खबरें गलत हैं, ये सब फेक न्यूज़ हैं और इसे प्रोपेगेंडा के तहत फैलाया जा रहा है.
वहीं गांधीधाम स्थित तनिष्क शोरूम के मैनेजर राहुल मनुजा ने भी कहा कि दुकान पर हमला नहीं हुआ था. हालांकि मुझे धमकी भरे फोन आए थे. पुलिस ने इस मामले में हमारा साथ दिया. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि गुस्साए लोगों ने तनिष्क (Tanishq Advertisement) शोरूम पर धावा बोल दिया और वहां के मैनेजर से विज्ञापन पर माफी मांगने के लिए कहा. इसके बाद मैनेजर ने उन लोगों के दबाव में माफीनामा लिखा बोर्ड वहां लगा दिया.
.@SP_EastKutch के मुताबिक यह एक प्रोपोगेंडा के तहत चलाई गई ख़बर है जो फेक है। https://t.co/apgwWcCU8G pic.twitter.com/aMjP8EUmxn
— Janak Dave (@dave_janak) October 14, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|