मेंगलुरू में 2 साल के एक बच्चे का अपहरण करने की
अफवाह के चलते उग्र भीड़ ने गुरुवार को 30 साल के एक आदमी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. भीड़ के हमले के शिकार शख्स का नाम खालिद है. वह बच्चे के साथ ऑटो में सफर कर रहा था. डांट और मार पड़ने की वजह से वह बच्चा रो रहा था. इस दौरान दो बाइक सवारों ने जब बच्चे को रोते हुए देखा तो वो उसका पीछा करने लगे.
खालिद चाय पीने के लिए जब एक रेस्टोरेंट में गया, तो वहां दोनों बाइकसवारों ने आकर बच्चे के बारे में पूछताछ की. जब खालिद कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो दोनों बाइकसवार उसे
बच्चा-चोर कहकर पीटने लगे. इसके बाद कुछ और लोग भी वहां आ गए और उसे पीटने लगे.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर एक मैसेज और 22 मौत
खालिद चिल्लाता रहा कि वो उसका पिता है. लेकिन उस वक्त वह नशे में था, इसलिए किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी.

युवक का बच्चा (फोटोः न्यूज़ 18)
हालांकि इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पुलिस को खबर कर दी. पुलिस ने आकर भीड़ को हटाया. जब पुलिस ने पूछा कि उस शख्स को किसने पहले मारना शुरू किया, तो कोई भी सामने नहीं आया. इसके बाद पुलिस खालिद को थाने ले गई और मामले की तह तक पहुंचने के लिए उसकी बीवी को बुलाया.
पुलिस को जब यकीन हो गया कि बच्चा खालिद का ही है, तो उन्होंने उसे छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, खालिद किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना नहीं चाहता था, इसलिए पुलिस ने भी कोई केस दर्ज नहीं किया.
ये भी पढ़ेंः कोलकाता के प्लेस्कूल में 2 साल के बच्चे का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज
दरअसल व्हाट्स ऐप पर ऐसी अफवाहें फैलाई गई कि बच्चा चोरों का एक गैंग इलाके में सक्रिय है. इन्हीं अफवाहों के चलते पिछले कुछ महीनों के दौरान 'बच्चा चोर' होने के शक में भीड़ द्वारा पिटाई की 20 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी है.
इससे पहले गुरुवार को ही असम में भीड़ ने तीन पुजारियों को बच्चा चोर होने के शक में दबोच लिया था, लेकिन सही समय पर सेना के जवानों ने आकर हालात को काबू में किया. इसी तरह से चेन्नई में कुछ दिनों में पुलिस ने ऐन वक्त पर पहुंचकर दो मजदूरों को भीड़ के चुंगल से बचाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime Against Child, Kidnapping Case
FIRST PUBLISHED : July 07, 2018, 08:39 IST