नई दिल्ली: केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के आज 8 साल पूरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 मई, 2019 को अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी. वह पहली बार 26 मई, 2014 को भारत के प्रधानमंत्री बने थे. केंद्र में अपनी सरकार के 8 वर्ष पूरा करने पर भाजपा आज से देश भर में विशेष कार्यक्रम आयोजित रही है. यूपी की तैयारी कुछ स्पेशल है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से लोकसभा के सासंद हैं और यह राज्य संसद में 80 सदस्यों को चुनकर पहुंचाता है. मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर उनकी कैबिनेट के मंत्री, भाजपा नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर बधाई संदेश प्रेषित कर रहे हैं.
केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे किए हैं। इस दौरान गरीब की गरिमा सुनिश्चित करने के हमारे कमिटमेंट के कुछ प्रमाण… pic.twitter.com/RMPnia78XX
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2022
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता को सेवा का माध्यम मानकर गरीबों, किसानों, महिलाओं व वंचितों को उनके अधिकार दिए जिससे लोकतंत्र में उनका विश्वास जगा और वो देश की विकास यात्रा में सहभागी बने. अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण इन 8 वर्षों की सभी देशवासियों को बधाई. गत 8 सालों में नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर नागरिक के सपनों व आकांक्षाओं को पंख देकर उनमें नया आत्मविश्वास जगाया है. मोदी जी ने अपने सक्षम नेतृत्व व दृढ़ इच्छाशक्ति से न सिर्फ देश को सुरक्षित करा बल्कि कई ऐसे निर्णय लिए जिससे हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा उठा.’
पीएम @narendramodi जी ने सत्ता को सेवा का माध्यम मानकर गरीबों, किसानों, महिलाओं व वंचितों को उनके अधिकार दिए जिससे लोकतंत्र में उनका विश्वास जगा और वो देश की विकास यात्रा में सहभागी बने।
अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण इन 8 वर्षों की सभी देशवासियों को बधाई। #8YearsOfSeva
— Amit Shah (@AmitShah) May 30, 2022
गत 8 सालों में @narendramodi जी ने देश के हर नागरिक के सपनों व आकांक्षाओं को पंख देकर उनमें नया आत्मविश्वास जगाया है।
मोदी जी ने अपने सक्षम नेतृत्व व दृढ़ इच्छाशक्ति से न सिर्फ देश को सुरक्षित करा बल्कि कई ऐसे निर्णय लिए जिससे हर देशवासी का सिर गर्व से ऊँचा उठा। #8YearsOfSeva
— Amit Shah (@AmitShah) May 30, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे हुए हैं, जो उपलब्धियों और सफलताओं से परिपूर्ण रहे हैं. जन-विश्वास को आधार बना कर, इन आठ वर्षों में विकास, सुशासन और जन कल्याण के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं. इन आठ सफल वर्षों में भारत की विश्व में एक नई पहचान बनी है. आज भारत पूरे विश्व में एक स्वाभिमानी और मज़बूत नेतृत्व वाले देश के रूप में पहचाना जा रहा है. इस बड़े बदलाव का श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और उनकी संकल्प शक्ति को जाता है. मैं समस्त देशवासियों को बधाई और धन्यवाद देता हूं क्योंकि उन्होंने लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, उनकी विकास और सुशासन की नीतियों के प्रति अपना विश्वास और समर्थन व्यक्त किया है.’
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में आज केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे हुए हैं जो उपलब्धियों और सफलताओं से परिपूर्ण रहे हैं। जन-विश्वास को आधार बना कर, इन आठ वर्षों में विकास, सुशासन और जन कल्याण के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। #8YearsOfSeva
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 30, 2022
जीवन के हर क्षेत्र में बदलाव लाने का जो प्रयास पिछले आठ वर्षों में हुआ है वह आज फलीभूत हो रहा है। आज भारत में व्यवस्थाएँ बदली हैं, सुशासन स्थापित हुआ है। गरीब कल्याण के लिए ईमानदारी और प्रामाणिकता से काम हुआ है, जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 30, 2022
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्र सरकार ने सफल 8 वर्ष पूर्ण किए हैं. इन आठ वर्षों में सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया है. आज देश इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा और विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे का निर्माण कर रहा है.’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज केंद्र सरकार ने सफल 8 वर्ष पूर्ण किए हैं। इन आठ वर्षों में सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम खड़े व्यक्ति तक पहुँचाया है। #8YearsOfSeva pic.twitter.com/xiiU8iFiR5
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 30, 2022
आज देश इन्फ़्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा और विश्वस्तरीय इन्फ़्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। #8YearsOfSeva
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 30, 2022
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘भारत 2014 से स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह शासन देख रहा है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं. परिवर्तनकारी उद्देश्य से, प्रणाली में सुस्ती और मृत/पुरातन कानूनों दोनों को समाप्त कर दिया गया है. सेवा भाव सभी तक पहुंचने में हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा.’ उनके डेप्यूटी अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सुशासन, सुराज वाली जन-कल्याणकारी सरकार के 8 वर्ष पूरे हो गये हैं. यह आठ वर्ष भारत के लिए स्वर्णिम काल खंड रहा है, इस कार्यकाल में मोदी सरकार ने भारत को नई दिशा दी है, विकास के नए आयाम गढ़े.’
Since 2014 India is seeing clean, transparent & accountable governance, being led by @PMOIndia @narendramodi
Aiming at transformational changes, both lethargy in system & dead/archaic laws are weeded out.
Seva bhav will continue to guide us in reaching out to all.#8YearsofSeva
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 30, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सुशासन, सुराज वाली जन-कल्याणकारी सरकार के आठ वर्ष पूरे हो गये हैं हैं। यह आठ वर्ष भारत के लिए स्वर्णिम काल खंड रहा है, इस कार्यकाल में मोदी सरकार ने भारत को नई दिशा दी है, विकास के नए आयाम गढ़े।#8YearsOfSeva
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 30, 2022
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के 8 साल पूरे हो रहे हैं, जिसके केंद्र में जनता है. हमारे विकास, सुरक्षा और सभ्यता के लिए एक कूटनीति। एक कूटनीति जो अपने लोगों की सेवा करती है. पासपोर्ट वितरण में व्यापक परिवर्तन: तेज, भ्रष्टाचार मुक्त और आपके स्थान के करीब. विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना: कोविड के दौरान वंदे भारत मिशन, यूक्रेन में ऑपरेशन गंगा, और भी बहुत कुछ. हमारे नागरिकों का समर्थन करना क्योंकि उनकी मौजूदगी वैश्विक कार्यस्थलों तक है. श्रमिकों और कमजोर लोगों के लिए विस्तारित कल्याण कोष. भारतीय प्रतिभाओं, पेशेवरों, श्रमिकों और छात्रों के लिए काम के अधिक अवसर. भारतीय निवेश और निर्यात का समर्थन करना, घर पर रोजगार पैदा करना. विश्वसनीय संबंधों और अंतरराष्ट्रीय समर्थन के माध्यम से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना. भारतीय संस्कृति को प्रोजेक्ट करना और हमारी वैश्विक स्थिति को ऊपर उठाना. इस सरकार की उपलब्धियां रहीं हैं.’
Marking 8 Years of a Modi foreign policy that has the people at its centre.
A diplomacy for our development, security and civilisation. A diplomacy that serves its people. #8YearsOfSeva
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 30, 2022
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘लोककल्याण और देश की उन्नति के लिए समर्पित PM नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार के आज 8 वर्ष पूरे हुए हैं. विकास व सुशासन के यज्ञ के इन 8 वर्षों में मोदी सरकार ने देशवासियों की आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ देश को समृद्धि के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाया है.’
लोककल्याण और देश की उन्नति के लिए समर्पित PM @narendramodi जी के नेतृत्व में NDA सरकार के आज 8 वर्ष पूरे हुए हैं।
विकास व सुशासन के यज्ञ के इन 8 वर्षों में मोदी सरकार ने देशवासियों की आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ देश को समृद्धि के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाया है। #8YearsOfSeva
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 30, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी अहर्निश राष्ट्र की सेवा करते हुए ‘अंत्योदय’ के संकल्प को साकार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी के ‘प्रधान सेवक’ के रूप में राष्ट्र आराधना के 08 वर्ष पूर्ण होने पर हृदय से बधाई एवं अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 29, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अहर्निश राष्ट्र की सेवा करते हुए ‘अंत्योदय’ के संकल्प को साकार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी के ‘प्रधान सेवक’ के रूप में राष्ट्र आराधना के 08 वर्ष पूर्ण होने पर हृदय से बधाई एवं अभिनंदन!’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Modi government, Narendra Modi Government, PM Modi