पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे हैं. यहां वे क्वाड के सदस्य देशों के साथ बैठक करेंगे.
(शैलेंद्र वांगू)
नई दिल्ली. कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिकी पहुंचे हैं. वे यहां एक के बाद एक बड़े स्तर की बैठक करेंगे. गुरुवार शाम से ही पीएम मोदी की मुलाकातों का दौर शुरू हो जाएगा. सबसे पहले वे अमेरिका के शीर्ष पांच CEO के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden), ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) और जापानी समकक्ष योशिहिडे सुगा (Yoshihide Suga) के साथ बैठक करेंगे. इन वार्ताओं के जरिए पीएम मोदी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करेंगे. पीएम की यात्रा का समापन संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में संबोधन के बाद खत्म होगी. वे यूएन में विश्व स्तर पर आ रही चुनौतियों पर बात करेंगे.
पीएम मोदी भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे अमेरिका पहुंचेंगे. इसके बाद वे क्वालकॉम, अडोबी और ब्लैकस्टोन जैसी दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. प्रत्येक बैठक 15 मिनट चलेगी. गुरुवार शाम से शुरू होने जा रहा पीएम मोदी के मेगा दौरे का पूरे शेड्यूल यहां देखें-
गुरुवार, 23 सितंबर
शाम 7:15 बजे – पीएम मोदी क्वालकॉम के सीईओ क्रश्चियानो आर एमोन से मुलाकात करेंगे. एमोन क्वालकॉम इनकॉर्पोरेटेड के सीईओ हैं. यह कंपनी सेमीकंडक्टर्स, सॉफ्टवेयर और वायरलेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है.
शाम 7:35 बजे – पीएम अडोबी के चेयरमैन शांतनु नारायल से मिलेंगे. कंप्युटर सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कंपनी का मुख्यालय रेडमंड वॉशिंगटन में है. नारायण दिसंबर 2007 से कंपनी के चेयरमैन, प्रेसिडेंट और सीईओ हैं.
शाम 7:55 बजे – पीएम मोदी फर्स्ट स्कॉलर के सीईओ मार्क विडमर से चर्चा करेंगे.
रात 8:15 बजे – पीएम जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल के साथ मीटिंग करेंगे. मशहूर वैज्ञानिक लाल ने गत वर्ष 1 जून को कंपनी के सीईओ का पद संभाला था.
रात 8:35 बजे – वे ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन स्वार्जमैन के साथ बैठक करेंगे.
रात 11 बजे – पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ द्वपक्षीय वार्ता करेंगे.
शुक्रवार, 24 सितंबर
देर रात 12:45 या दोपहर 3:15 बजे – पीएम मोदी अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्वपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे.
सुबह 3 बजे – पीएम मोदी जापान के पीएम योशिहिडा सुगे के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
रात 8:30 या सुबह 11 बजे (वॉशिंगटन के समयानुसार) – पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्वपक्षीय बैठक करेंगे. यह मीटिंग करीब 1 घंटे तक चलेगी.
रात 11:30 या रात 2 बजे – छोटे से ब्रेक के बाद मोदी व्हाइट हाउस लौटेंगे और यहां जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वाड बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक करीब 2 घंटों तक चलेगी. इसके बाद पीएम न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे.
शनिवार, 25 सितंबर
शाम 7:30 बजे – मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन देंगे.
रात 9:15 बजे – पीएम नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी कार्यक्रमों के बाद रविवार को सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Japan, Joe Biden, PM Modi in America, PM Modi Schedule, Scott Morrison
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS